बरेली लिव-इन में महिला की हत्या, 26 मामले में फरार हिस्ट्रीशीटर एनकाउंटर में गिरफ्तार

बरेली  लिव-इन में महिला की हत्या, 26 मामले में फरार हिस्ट्रीशीटर एनकाउंटर में गिरफ्तार
बरेली पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर और महिला की हत्या में अभियुक्त को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में अभियुक्त के दोनों पैरों में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

बरेली, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। बरेली पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर और महिला की हत्या में अभियुक्त को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में अभियुक्त के दोनों पैरों में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

बरेली के थाना बिथरी चैनपुर पुलिस को बड़ी सफलता तब मिली, जब महिला की हत्या के मामले में वांछित 25,000 रुपए के इनामी आरोपी आरिफ उर्फ गुड्डू को पुलिस मुठभेड़ में दोनों पैरों में गोली लगने के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया।

अभियुक्त ने 4 जुलाई 2025 को एक घटना को अंजाम दिया था। पीड़िता हिंदू समुदाय से थी। उसका विवाह आठ साल पहले पवन शर्मा से हुआ था, लेकिन वैवाहिक कलह के कारण वह अपने पति से अलग होकर सेक्टर-7, ब्लॉक-8 में आरिफ उर्फ गुड्डू के साथ लिव-इन में रहने लगी थी।

इसी दौरान दोनों के बीच विवाद होने लगे, जो धीरे-धीरे बढ़ने लगे। बताया जाता है कि घटना वाली सुबह किसी बात को लेकर हुए झगड़े में आरिफ ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।

मामले में थाना बिथरी चैनपुर में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया और आरोपी पर 25,000 रुपए का इनाम घोषित किया गया। आरिफ शाहजहांपुर जनपद का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ 26 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अपने पुराने आवास से सामान लेने पहुंचा है। पुलिस ने घेराबंदी की तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरिफ पैर में गोली लगने से घायल हो गया। मौके से तमंचा, कारतूस, बाइक और मोबाइल बरामद हुए। मुठभेड़ में कांस्टेबल दीपक भी घायल हुए हैं। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।

पुलिस का कहना है कि रामगंगानगर क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के दौरान महिला की हत्या में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। पुलिस टीम की आत्मरक्षा और जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त के दोनों पैरों में गोली लगी।

पुलिस ने आगे बताया कि अभियुक्त पर दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह शाहजहांपुर के थाना कटरा का हिस्ट्रीशीटर है। जांच के दौरान पता चला कि उस पर 26 मुकदमे हैं और 25,000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था। उसे अस्पताल भेजा गया है, जहां उसकी हालत स्थिर है। उसके पास से हथियार समेत मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Dec 2025 9:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story