डिप्टी सीएम हर्ष सांघवी ने 'एंगिमाच-2025' का किया शुभारंभ, बोले- गांधीनगर बना ग्लोबल एग्जिबिशन हब

डिप्टी सीएम हर्ष सांघवी ने एंगिमाच-2025 का किया शुभारंभ, बोले- गांधीनगर बना ग्लोबल एग्जिबिशन हब
गुजरात के उपमुख्यमंत्री और उद्योग मंत्री हर्ष सांघवी ने गांधीनगर में बुधवार को एशिया की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रदर्शनी 'एंगिमाच-2025' का शुभारंभ किया। इस बार इसका 17वां संस्करण 3 दिसंबर से 7 दिसंबर 2025 तक हेलिपैड प्रदर्शनी केंद्र, गांधीनगर में आयोजित किया जा रहा है।

गांधीनगर, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। गुजरात के उपमुख्यमंत्री और उद्योग मंत्री हर्ष सांघवी ने गांधीनगर में बुधवार को एशिया की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रदर्शनी 'एंगिमाच-2025' का शुभारंभ किया। इस बार इसका 17वां संस्करण 3 दिसंबर से 7 दिसंबर 2025 तक हेलिपैड प्रदर्शनी केंद्र, गांधीनगर में आयोजित किया जा रहा है।

'एंगिमाच-2025' को लेकर इस बार काफी उत्साह देखा जा रहा है। इसमें 16 से ज्यादा देशों के 1,000 से अधिक प्रदर्शक हिस्सा ले रहे हैं। दुनिया भर की बड़ी-बड़ी इंजीनियरिंग और विनिर्माण कंपनियां अपने नए इनोवेशन, मशीनें और टेक्नोलॉजी यहां दिखा रही हैं। इस बार खास फोकस इंडस्ट्री 4.0 पर रखा गया है। ऐसी स्मार्ट मशीनें जो सेंसर से लैस हों, एआई पर चलें, खुद ही खराबी का अंदाजा लगा लें, लॉजिस्टिक्स से जुड़कर काम करें और ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से चीजें कस्टमाइज कर सकें।

आयोजकों के मुताबिक, इस शो में करीब 90,000 विजिटर्स आने की उम्मीद है और लगभग 5,000 करोड़ रुपए की बिजनेस इंक्वायरी जनरेट होने की संभावना है।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री और उद्योग मंत्री हर्ष संघवी ने व्यक्तिगत रूप से प्रदर्शनी में विभिन्न कंपनियों के स्टॉल्स का दौरा किया और कंपनी मालिकों के साथ एआई और रोबोट-आधारित मशीनरी के बारे में जानकारी के साथ-साथ तकनीक में अपडेट के बारे में बातचीत की। साथ ही, इस दौरान उन्होंने सभी उद्योगपतियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मेक इन इंडिया', 'आत्मनिर्भर भारत' और 'स्वदेशी अभियान' को और बढ़ावा देकर भारत को इंजीनियरिंग मशीनरी और विनिर्माण में और अधिक आत्मनिर्भर बनाने का अनुरोध किया। प्रदर्शनी में अलग-अलग इंडस्ट्रीज के बीच एक 'इंटरनेशनल बायर-सेलर मीट' भी होगी।

इस उद्घाटन के मौके पर गांधीनगर नॉर्थ की एमएलए रीताबेन पटेल, मनसा के पूर्व एमएलए अमित चौधरी, एनर्जी डिपार्टमेंट के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी एसजे हैदर समेत बड़ी संख्या में जाने-माने इंडस्ट्रियलिस्ट, एग्जिबिटर और विजिटर मौजूद थे।

वहीं, उपमुख्यमंत्री हर्ष सांघवी ने बताया कि इस प्रदर्शनी के लिए 50,000 से ज्यादा लोगों ने एडवांस बुकिंग करवाई है और स्पॉट बुकिंग मिलाकर कुल विजिटर्स की संख्या एक लाख से भी ज्यादा पहुंच सकती है। दुनिया के कई देशों से 500 से अधिक बिजनेस विजिटर्स भी गांधीनगर पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि करीब 1,100 से अधिक कंपनियां इस प्रदर्शनी में शामिल हो रही हैं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

हर्ष सांघवी ने यह भी कहा कि यह वही विजन है जो कई साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के लिए देखा था। ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना जहां दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियां और बेहतरीन प्रदर्शनियां आयोजित हो सकें। आज वह सपना हकीकत बनता दिख रहा है। पिछले कई सालों में गांधीनगर एग्जिबिशन हब के रूप में उभरा है और हर साल 80 से 100 दिनों तक यहां अलग-अलग प्रदर्शनियां आयोजित होती हैं।

इन आयोजनों का असर सिर्फ उद्योग जगत पर ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है। शहर और आसपास के जिलों में होटल, रेस्टोरेंट, टैक्सी, ट्रैवल और इवेंट मैनेजमेंट जैसे सेवा क्षेत्रों में बड़ा व्यापार बढ़ा है। हजारों लोगों को रोजगार और व्यापार के मौके मिल रहे हैं। सरकार अब इस सेक्टर को और आगे बढ़ाने के लिए भी नई योजनाएं बना रही है, ताकि आने वाले सालों में और बड़े स्तर पर ऐसी अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी गुजरात में आयोजित की जा सके।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Dec 2025 9:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story