ड्रग्स मामले में ओरी ने जांच में शामिल होने के लिए मुंबई पुलिस से मांगा समय
मुंबई, 20 नवंबर (आईएएनएस)। फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर ओरहान अवत्रमणि उर्फ ओरी ने ड्रग्स मामले की जांच में शामिल होने के लिए मुंबई पुलिस से समय मांगा है।
ओरी के वकील का कहना है कि वे 25 नवंबर के बाद ही जांच में शामिल हो सकते हैं।
252 करोड़ रुपए के ड्रग्स मामले में ओरहान अवत्रमणि से गुरुवार को पूछताछ होनी थी और उन्हें मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल के सामने पेश होना था, लेकिन उनके वकील ने जांच के लिए समय मांगा है। मुंबई पुलिस ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि ओरी ने मुंबई पुलिस से समय की मांग की। उनके वकील का कहना है कि 25 नवंबर के बाद ही पूछताछ के लिए जांच एजेंसी के सामने आ पाएंगे। हालांकि, ओरी को समय देना है या नहीं, इस पर पुलिस अभी विचार कर रही है।
बीते बुधवार को मुंबई की एंटी नारकोटिक्स सेल ने ओरी को 252 करोड़ रुपए के ड्रग्स मामले में समन भेजा था और पेश होने को कहा था। इस मामले के तार साल 2024 से जुड़े हैं, जब मुंबई क्राइम ब्रांच ने एक महिला को 741 ग्राम मेफेड्रोन (एमडी) के साथ गिरफ्तार किया था। महिला ने पूछताछ में बताया कि वे सांगली स्थित एक केमिकल फैक्ट्री से ड्रग्स लेकर आती थी, जहां छापा मारने पर पुलिस को 122.5 किलो एमडी और ड्रग्स बनाने में इस्तेमाल होने वाला केमिकल मिले थे। पुलिस को छापेमारी के दौरान पता चला कि इस रैकेट के तार महाराष्ट्र से शुरू होकर राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और दुबई तक फैले हैं।
इस केस में मुख्य आरोपी के तौर पर आरोपी सोहेल शेख को गिरफ्तार किया था, जो ये पूरा रैकेट चला रहा था, लेकिन पुलिस को शक है कि कथित रूप से ये रैकेट दाऊद इब्राहिम सिंडिकेट से जुड़ा है।
इसी महीने मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने दाऊद इब्राहिम के साथ काम करने वाले ड्रग्स तस्कर सलीम डोला के बेटे ताहेर डोला को दुबई से मुंबई प्रत्यर्पित किया था। ताहेर डोला ने अपने बयान में खुलासा किया कि वह भारत और विदेश दोनों में होने वाली ड्रग्स पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई करता था और इसमें बॉलीवुड स्टार्स, फिल्ममेकर्स, और मॉडल्स भी शामिल होते थे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Nov 2025 6:03 PM IST












