समाज: 26 जून को नोएडा इंटरनेशनल फिल्म सिटी का शिलान्यास, जोरों पर तैयारियां

26 जून को नोएडा इंटरनेशनल फिल्म सिटी का शिलान्यास, जोरों पर तैयारियां
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म सिटी के शिलान्यास की तारीख की घोषणा हो चुकी है। 26 जून को शाम 5 बजे इंटरनेशनल फिल्म सिटी का शिलान्यास किया जाएगा।

ग्रेटर नोएडा, 21 जून (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म सिटी के शिलान्यास की तारीख की घोषणा हो चुकी है। 26 जून को शाम 5 बजे इंटरनेशनल फिल्म सिटी का शिलान्यास किया जाएगा।

इस आयोजन में फिल्मी सितारों का जमावड़ा लगने की पूरी उम्मीद है। कई बड़े चेहरे भी इस समारोह में शामिल होने वाले हैं। इस समारोह के साथ ही फिल्म सिटी के निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत होगी।

इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट का उद्देश्य उत्तर प्रदेश को न सिर्फ भारतीय बल्कि वैश्विक फिल्म निर्माण का प्रमुख केंद्र बनाना है।

फिल्म सिटी को यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे विकसित किया जाएगा, यह कुल 1,000 एकड़ क्षेत्र में फैली होगी। परियोजना का पहला चरण 230 एकड़ में विकसित किया जाएगा, जिसे तीन सब-फेज में विभाजित किया गया है।

पहले सब-फेज में 80 एकड़ भूमि पर फिल्म स्टूडियो, फिल्म इंस्टीट्यूट, प्रोडक्शन हब और अत्याधुनिक बुनियादी सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा। निर्माण कार्य को 18 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

उल्लेखनीय है कि काम में देरी की स्थिति में प्रति दिन 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा, ताकि कार्य समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरा हो।

फिल्म सिटी का निर्माण बेव्यू ग्रुप और भूटानी ग्रुप के साझे प्रयास से किया जाएगा। इन दोनों ग्रुप्स को परियोजना के विस्तृत लेआउट प्लान तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जिसे मंजूरी भी मिल चुकी है।

इस फिल्म सिटी का लक्ष्य सिर्फ सिनेमा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह रोजगार और पर्यटन के क्षेत्र में भी नए आयाम स्थापित करेगी।

हजारों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलने की उम्मीद है। यह परियोजना यूपी की सांस्कृतिक छवि को भी वैश्विक स्तर पर मजबूत करेगी। शिलान्यास समारोह को लेकर प्रशासन और संबंधित एजेंसियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसमें देश-विदेश की नामचीन फिल्मी हस्तियों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है, जिससे यह आयोजन और भी खास बन जाएगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 Jun 2025 10:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story