27 सितंबर से वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप की शुरुआत, देश को महेंद्र गुर्जर से उम्मीदें

27 सितंबर से वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप की शुरुआत, देश को महेंद्र गुर्जर से उम्मीदें
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 27 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच 'वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025' का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें 35 भारतीय एथलीट वर्ल्ड चैंपियनशिप में डेब्यू करेंगे।

नई दिल्ली, 24 सितंबर (आईएएनएस)। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 27 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच 'वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025' का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें 35 भारतीय एथलीट वर्ल्ड चैंपियनशिप में डेब्यू करेंगे।

महेंद्र गुर्जर इस चैंपियनशिप में अपनी चमक बिखेरने को तैयार हैं, जो स्विट्जरलैंड में नॉटविल विश्व पैरा-एथलेटिक्स ग्रां प्री में पुरुषों की एफ42 जैवलिन थ्रो कैटेगरी में 61.17 मीटर की दूरी तय करते हुए नया विश्व रिकॉर्ड बना चुके हैं।

महेंद्र गुर्जर विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अपना प्रभाव छोड़ने पर फोकस कर रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने पटियाला में ट्रेनिंग ली है। यह पैरा एथलीट इस चैंपियनशिप को लेकर बेहद उत्सुक हैं।

महेंद्र गुर्जर ने एक इंटरव्यू में कहा था, "यह चैंपियनशिप सिर्फ पदकों को जीतने के लिए नहीं है। यह दुनिया के सामने भारतीय पैरा एथलीट्स के जज्बे और क्षमता को दिखाएगी। मुझे उम्मीद है कि हमारा प्रदर्शन और अधिक युवाओं, खासकर लड़कियों को उनके सपनों को साकार करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।"

यह वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप का 12वां संस्करण और भारत में आयोजित अब तक का सबसे बड़ा पैरा खेल आयोजन होगा, जिसमें 104 से ज्यादा देशों के 1,000 से अधिक एथलीट और सहयोगी स्टाफ 186 पदक स्पर्धाओं (101 पुरुष, 84 महिला और 1 मिश्रित) में हिस्सा लेंगे। यह पहली बार है, जब भारत इतने बड़े आयोजन की मेजबानी करेगा। एशिया ने चार बार विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी की है।

पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लेने वाले प्रतिभाशाली प्रतिभागियों में अतुल कौशिक (डिस्कस एफ57), प्रवीण (शॉट पुट एफ46), हैनी (डिस्कस एफ37), मित भरतभाई पटेल (लंबी कूद टी44), मंजीत (जैवलिन एफ13), विशु (लंबी कूद टी12), पुष्पेंद्र सिंह (जैवलिन एफ44), अजय सिंह (लंबी कूद टी47), शुभम जुयाल (शॉट पुट एफ57), बीरभद्र सिंह (डिस्कस एफ57), दयावंती (महिला 400 मीटर टी20), अमीषा रावत (महिला शॉट पुट एफ46), आनंदी कुलंथायसामी (क्लब थ्रो एफ32) और सुचित्रा परिदा (महिला जैवलिन एफ56) शामिल हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Sept 2025 2:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story