जोधपुर में बीएपीएस स्वामिनारायण मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा विधि आरंभ, महंत स्वामी महाराज करेंगे प्राण प्रतिष्ठा

जोधपुर में बीएपीएस स्वामिनारायण मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा विधि आरंभ, महंत स्वामी महाराज करेंगे प्राण प्रतिष्ठा
जोधपुर के कालिबेरी स्थित भव्य बीएपीएस स्वामिनारायण मंदिर में चल रही प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की विधियां वैदिक परंपरा के अनुसार पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हो रही हैं। आगामी 25 सितंबर को परम पूज्य महंत स्वामी महाराज स्वयं मूर्तियों में प्राण प्रतिष्ठा करेंगे।

जोधपुर, 24 सितंबर (आईएएनएस)। जोधपुर के कालिबेरी स्थित भव्य बीएपीएस स्वामिनारायण मंदिर में चल रही प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की विधियां वैदिक परंपरा के अनुसार पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हो रही हैं। आगामी 25 सितंबर को परम पूज्य महंत स्वामी महाराज स्वयं मूर्तियों में प्राण प्रतिष्ठा करेंगे।

जोधपुर में बीएपीएस स्वामिनारायण मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा विधि आरंभ, महंत स्वामी महाराज करेंगे प्राण प्रतिष्ठा

प्रतिष्ठा विधि तीन दिनों तक चलती है। इसके अंतर्गत 23 सितंबर को हजारों भक्तों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ में आहुति अर्पित की। इसके पश्चात तत्त्व न्यास विधि सम्पन्न हुई। इस विधि में ब्रह्मांड के समस्त तत्त्वों का आह्वान किया गया, ताकि भगवान के मूर्ति में विराजमान होने से पूर्व ही उनके लिए दिव्य ऊर्जा और सेवा की व्यवस्था उपस्थित हो। इसे मंदिर परिसर में ऊर्जा शक्ति के एकत्रीकरण का प्रमुख आयाम माना जाता है।

आयोजकों के अनुसार, प्रतिष्ठा महोत्सव में प्रत्येक सूक्ष्म वैदिक विधान का पूरी निष्ठा से पालन किया जा रहा है। 24 सितंबर को विश्व शांति महायज्ञ और भगवान की शोभायात्रा आयोजित होगी, जिसमें मूर्तियों को नगर भ्रमण कराया जाएगा, ताकि सभी नगरवासियों पर भगवान की दिव्य दृष्टि पड़े। इसके बाद मूर्तियां मंदिर में विराजमान होंगी।

मंदिर की अंतिम और मुख्य प्राण प्रतिष्ठा 25 सितंबर को महंत स्वामी महाराज के हाथों सम्पन्न होगी। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं के उपस्थित रहने की उम्मीद है।

इससे एक दिन पहले, कार्यक्रम में राजस्थान और गुजरात के बच्चों व युवाओं द्वारा “राजस्थान की गाथा” विषय पर विशेष प्रस्तुति दी गई। अंत में, आरती और भावपूर्ण प्रस्तुतियों ने वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया। इस मौके पर आईआईटी जोधपुर के निदेशक, जोधपुर विश्वविद्यालय के कुलपति, और बीकानेर विश्वविद्यालय के कुलपति सुमंत व्यास विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने इस महोत्सव को समाज और संस्कृति के लिए प्रेरणादायी बताया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Sept 2025 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story