मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से मिलेगी सहायता राशि, महिलाओं ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश को दिया धन्यवाद

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से मिलेगी सहायता राशि, महिलाओं ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश को दिया धन्यवाद
बिहार की महिलाओं के लिए खुशियों की बरसात होने वाली है। केंद्र की मोदी सरकार और बिहार की नीतीश सरकार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनके खातों में 10,000 रुपए की सहायता राशि भेजी जाएगी।

मोतिहारी, 24 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार की महिलाओं के लिए खुशियों की बरसात होने वाली है। केंद्र की मोदी सरकार और बिहार की नीतीश सरकार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनके खातों में 10,000 रुपए की सहायता राशि भेजी जाएगी।

बिहार की महिलाओं में उत्साह और खुशी का माहौल है। मोतिहारी में जीविका समूह से जुड़ी महिलाओं ने 10 हजार रुपए की सहायता राशि पाने के लिए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत फॉर्म भरे। महिलाओं का मानना है कि पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में महिलाओं को सशक्त बनाने का कार्य किया जा रहा है, हम भी इस योजना का लाभ लेकर आत्मनिर्भर की दिशा में कदम बढ़ाएंगे।

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना को लेकर मोतिहारी की महिलाओं में उत्साह है। महिलाओं ने बताया कि अब वे आत्मनिर्भर बनेंगी और इस 10,000 रुपए की सहायता राशि से छोटे-छोटे रोजगार शुरू करेंगी, ताकि अपने पैरों पर खड़ी हो सकें। कुछ महिलाओं ने यह भी कहा कि वे अपने कारोबार को इतना बेहतर करेंगी कि भविष्य में उन्हें ज्यादा सहायता राशि सरकार की ओर से दी जाए।

मोतिहारी में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत फॉर्म भर रही कुछ महिलाओं ने आईएएनएस के साथ बातचीत की।

आजीविका से जुड़ी पूजा कुमारी ने बताया कि बड़ी संख्या में समूह से जुड़ी महिलाएं यहां आ रही हैं और उत्साहपूर्वक फॉर्म भर रही हैं। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 10,000 रुपए की सहायता राशि दी जाएगी, जिसकी पहली किस्त 27 सितंबर को मिलेगी। महिलाओं में इसको लेकर जबरदस्त उत्साह है। वे छोटे-छोटे व्यवसाय शुरू करके आत्मनिर्भर बनना चाहती हैं और अपने दम पर आत्मसम्मान के साथ जीना चाहती हैं। यह सब पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व से संभव हो रहा है।

सुनीता देवी ने बताया कि उन्होंने 10,000 रुपए की सहायता राशि के लिए फॉर्म भरा है। वे इस राशि से सिलाई मशीन खरीदकर आत्मनिर्भर बनेंगी और बेहतर काम करके सरकार की ओर से मिलने वाली अधिक सहायता प्राप्त करेंगी। उन्होंने कहा कि केवल पति की कमाई से घर का खर्च पूरा नहीं हो पाता है, इसलिए वे स्वयं व्यवसाय शुरू करना चाहती हैं। सुनीता देवी ने पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का धन्यवाद व्यक्त किया।

जीविका से जुड़ी एक अन्य महिला ने भी कुछ इस प्रकार ही जवाब देते हुए कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में बेटियां घर से बाहर निकल रही हैं और आत्मनिर्भर बन रही हैं। वे अपने व्यवसाय को और आगे बढ़ाएंगी, ताकि भविष्य में सरकार की 2 लाख रुपए की सहायता राशि का लाभ उठा सकें। सिलाई मशीन खरीदकर वे अपने काम को और विस्तार देंगी। इसके लिए वे एक बार फिर पीएम मोदी और नीतीश कुमार का आभार व्यक्त करती हैं।

एक अन्य महिला ने बताया कि वे जीविका समूह से जुड़ी हैं और 10,000 रुपए की सहायता राशि मिलने पर व्यवसाय शुरू करेंगी। वे पशुपालन के जरिए आत्मनिर्भर बनना चाहती हैं। उन्होंने पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तहेदिल से धन्यवाद दिया। एक अन्य ने कहा कि वे लंबे समय से जीविका समूह से जुड़ी हैं और सरकार की इस योजना का लाभ उठाने के लिए फॉर्म भरने आई हैं। इस सहायता राशि से वे आत्मनिर्भर बनेंगी और अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाएंगी। इसके लिए वे सरकार का आभार व्यक्त करती हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Sept 2025 7:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story