चुनाव आयोग से सवाल पूछो, जवाब भाजपा दे रही है सचिन पायलट

पटना ,24 सितंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद भाजपा ने उन पर देश को बदनाम करने का इल्जाम लगाया है। इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने भाजपा के इन आरोपों पर जोरदार पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनाव आयोग से सवाल कर रही है, लेकिन जवाब भाजपा क्यों दे रही है?
मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि हम चुनाव आयोग से सवाल कर रहे हैं, भारतीय जनता पार्टी जवाब क्यों दे रही है? हमने आंकड़े पेश किए हैं, तथ्य पेश किए हैं। या तो उसका खंडन करें चुनाव आयोग या जांच करें।
लद्दाख हिंसा पर सचिन पायलट ने कहा कि कहीं पर भी हिंसा नहीं होनी चाहिए। सभी लोगों को शांति बनाकर रखनी चाहिए। हिंसा किसी भी बात का जवाब नहीं है। लेकिन जो घटनाक्रम हो रहा है, इस पर सोचना होगा कि कैसे यह हालात बने कि बात यहां तक पहुंच गई। फिर भी मैं चाहता हूं कि अमन चैन बना रहे, हिंसा का सहारा न लिया जाए।
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक पर उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण राज्य में एक महत्वपूर्ण बैठक है। मेरा मानना है कि बिहार के लोग बदलाव चाहते हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि आज की पार्टी की बैठक आने वाले महीनों में एक बड़े बदलाव का मार्ग प्रशस्त करेगी। बिहार ने एक ऐसी सरकार देखी है जो लोकप्रिय नहीं रही है, और मुझे लगता है कि बिहार की राजनीति में कई उतार-चढ़ाव आए हैं, जिसके कारण लोग बदलाव चाहते हैं। कांग्रेस पार्टी और गठबंधन पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे, और मुझे विश्वास है कि हम यह चुनाव जीतेंगे।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में बैठक हुई। बैठक से स्पष्ट है कि संविधान और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई हम लड़ेंगे। किसानों, युवाओं, दलितों और वंचित वर्गों के अधिकारों को सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है। कांग्रेस पार्टी अपने मूल्यों और आदर्शों के साथ जनता की आवाज बनकर संघर्ष करती रहेगी।
ठसà¥à¤µà¥à¤à¤°à¤£: यह नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥ फ़à¥à¤¡à¥à¤¸ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ सà¥à¤µà¤¤à¤ पà¥à¤°à¤à¤¾à¤¶à¤¿à¤¤ हà¥à¤ à¤à¤¬à¤° हà¥à¥¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¥ मà¥à¤ BhaskarHindi.com à¤à¥à¤® à¤à¥ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ à¤à¤¿à¤¸à¥ à¤à¥ तरह à¤à¤¾ à¤à¥à¤ बदलाव या परिवरà¥à¤¤à¤¨ (à¤à¤¡à¤¿à¤à¤¿à¤à¤) नहà¥à¤ à¤à¤¿à¤¯à¤¾ à¤à¤¯à¤¾ हà¥| à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤µà¤ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लॠà¤à¤ सामà¤à¥à¤°à¤¿à¤¯à¥à¤ à¤à¥ समà¥à¤ªà¥à¤°à¥à¤£ à¤à¤µà¤¾à¤¬à¤¦à¤¾à¤°à¥ à¤à¥à¤µà¤² à¤à¤° à¤à¥à¤µà¤² नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ à¤à¥ हॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ दॠà¤à¤ à¤à¤¾à¤¨à¤à¤¾à¤°à¥ à¤à¤¾ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ à¤à¤°à¤¨à¥ सॠपहलॠसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¥à¤·à¥à¤¤à¥à¤° à¤à¥ विशà¥à¤·à¤à¥à¤à¥à¤ (वà¤à¥à¤² / à¤à¤à¤à¥à¤¨à¤¿à¤¯à¤° / à¤à¥à¤¯à¥à¤¤à¤¿à¤· / वासà¥à¤¤à¥à¤¶à¤¾à¤¸à¥à¤¤à¥à¤°à¥ / डà¥à¤à¥à¤à¤° / नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ / ठनà¥à¤¯ विषय à¤à¤à¥à¤¸à¤ªà¤°à¥à¤) à¤à¥ सलाह à¤à¤°à¥à¤° लà¥à¤à¥¤ ठतठसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¤¬à¤° à¤à¤µà¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लिठà¤à¤ à¤à¥à¤à¥à¤¸à¥à¤ मà¥à¤à¤°, फà¥à¤à¥, विडियॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¡à¤¿à¤ à¤à¥ लà¥à¤à¤° BhaskarHindi.com नà¥à¤¯à¥à¤ पà¥à¤°à¥à¤à¤² à¤à¥ à¤à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤¿à¤®à¥à¤®à¥à¤¦à¤¾à¤°à¥ नहà¥à¤ हà¥|
Created On :   24 Sept 2025 7:33 PM IST