बॉलीवुड: अभिषेक बजाज ने 'नामाकूल' में चक्कू पांडे की भूमिका निभाने पर की बात
मुंबई, 1 मई (आईएएनएस)। एक्टर अभिषेक बजाज इन दिनों अपने अपकमिंग वेब शो 'नामाकूल' की तैयारी कर रहे हैं। उन्होनेे शो में अपने किरदार को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि वह वास्तव में यूपी के लड़के का किरदार निभाना चाहते थे।
अभिषेक ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो, मैं वास्तव में यूपी के लड़के का किरदार निभाना चाहता था। काफी समय हो गया है, मैंने केवल दिल्ली और पंजाबी लड़के का किरदार निभाया है।''
मनोज बाजपेयी और दिवंगत आइकन इरफान खान जैसी शख्सियतों से प्रेरणा लेते हुए अभिषेक अपने किरदार के व्यक्तित्व में डूब जाते हैं।
अभिषेक ने इसमें चक्कू पांडे की भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि यह सब टीम प्रयास का नतीजा है।
'नामाकूल' अमेजन मिनी टीवी पर स्ट्रीम होगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 May 2024 4:51 PM IST