राजनीति: अदाणी मामले में नहीं देंगे कांग्रेस का साथ, बंगाल के मुद्दों को प्राथमिकता अभिषेक बनर्जी

नई दिल्ली, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने रविवार को साफ शब्दों में कहा कि अदाणी रिश्वत मुद्दे पर संसद में कामकाज बाधित करने में उनकी पार्टी कांग्रेस का साथ नहीं देगी।
तृणमूल सांसद ने एक कार्यक्रम में कहा, "संसद में तृणमूल कांग्रेस का रुख बिल्कुल साफ है। पहले हम बंगाल के लोगों के मुद्दों को प्राथमिकता देंगे। हमें जिन्होंने सत्ता दिलाई है, हम उनको प्राथमिकता देंगे। हम किसी और मुद्दे पर कांग्रेस के साथ खड़े नहीं होंगे।" संसद में कांग्रेस के अदाणी मुद्दे पर अड़े रहने पर उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस का मुद्दा है। हम संसद में केवल लंबित बकाया जैसे अपने जरूरी मुद्दों पर अड़े रहेंगे।
अमेरिकी न्याय विभाग के पास लंबित एक मामले में रिश्वत के आरोपों पर अदाणी समूह ने एक बयान जारी कर स्टॉक एक्सचेंज को बताया था कि उन पर अमेरिका में जो आरोप लगाने की बात सामने आ रही है, वैसा कोई आरोप लगा ही नहीं है। बयान में उन मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया गया है जिनमें अदाणी समूह पर आरोप लगने का जिक्र किया गया था।
अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में शनिवार को इंडिया जेम एंड ज्वैलरी अवार्ड्स (आईजीजेए) के 51वे संस्करण में अमेरिका में उनकी कंपनी पर लगे आरोपों पर अपनी बात रखी थी। उन्होंने कहा था, "ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। हम इससे निकलेंगे और अच्छा करेंगे।"
अपने अनुभव शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि पीछे मुड़कर देखने पर हमें अनगिनत सफलताएं मिली हैं, लेकिन हमारी चुनौतियां और भी बड़ी रही हैं। इन चुनौतियों से हम टूटे नहीं, इन्होंने हमें और मजबूत बना दिया। हम पहले से मजबूत होकर आगे बढ़ते रहेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Dec 2024 5:33 PM IST