टेलीविजन: 'खतरों के खिलाड़ी 14' के जरिए अपने क्लस्ट्रोफोबिया पर काबू पाना चाहते हैं अभिषेक कुमार

खतरों के खिलाड़ी 14 के जरिए अपने क्लस्ट्रोफोबिया पर काबू पाना चाहते हैं अभिषेक कुमार
'बिग बॉस 17' के टॉप 2 में नजर आ चुके एक्टर अभिषेक कुमार ने कहा कि वह 'खतरों के खिलाड़ी' का 14वां एडिशन इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि वह क्लस्ट्रोफोबिया से उबरना चाहते हैं।

मुंबई, 19 मई (आईएएनएस)। 'बिग बॉस 17' के टॉप 2 में नजर आ चुके एक्टर अभिषेक कुमार ने कहा कि वह 'खतरों के खिलाड़ी' का 14वां एडिशन इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि वह क्लस्ट्रोफोबिया से उबरना चाहते हैं।

बता दें कि क्लस्ट्रोफोबिया से पीड़ित इंसान को बंद जगहों पर जाने पर घुटन महसूस होती है। उन्हें ऐसा महसूस होता है, कि इस जगह पर उनकी सांसें चलनी बंद हो जाएंगी।

एक रियलिटी शो से दूसरे रियलिटी शो में जाने का कारण पूछे जाने पर अभिषेक ने आईएएनएस को बताया, "क्योंकि मुझे क्लस्ट्रोफोबिया है और मैं इससे उबरना चाहता हूं।"

स्टंट-बेस्ड रियलिटी शो में रोहित शेट्टी के साथ काम करना एक बोनस है।

उन्होंने कहा, "साथ ही, रोहित शेट्टी एक बड़ा नाम और निर्देशक हैं, मैं उनके साथ काम करना चाहता हूं। यह एक शानदार जर्नी भी होगी।"

कौन सी चीज उन्हें शो में हिस्सा लेने वाले अन्य कंटेस्टेंट्स से अलग बनाती है?

उन्होंने कहा, "हार न मानना शायद मेरा स्वभाव है और मैं इस पर यकीन करता हूं और फिर परफॉर्म करता हूं, शायद यही मुझे दूसरों से अलग करता है।"

कलर्स पर प्रसारित होने वाले 'खतरों के खिलाड़ी 14' में शिल्पा शिंदे, समर्थ जुरेल, गशमीर महाजनी, कृष्णा श्रॉफ, सुमोना चक्रवर्ती, शालीन भनोट, निमृत कौर अहलूवालिया, नियति फतनानी और अदिति शर्मा जैसे कंटेस्टेंट्स भी शामिल हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 May 2024 4:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story