विज्ञान/प्रौद्योगिकी: 'पावर वॉरियर्स' को नई ताकत, अदाणी इलेक्ट्रिसिटी ने दिए एडवांस थर्मल इमेजिंग टूल

पावर वॉरियर्स को नई ताकत, अदाणी इलेक्ट्रिसिटी ने दिए एडवांस थर्मल इमेजिंग टूल
मुंबई में लगातार बढ़ती ऊर्जा मांग को ध्यान में रख, अदाणी इलेक्ट्रिसिटी ने अपनी फ्रंटलाइन टीम ‘पावर वॉरियर्स’ को एडवांस मोबाइल इंफ्रारेड (आईआर) इमेजिंग टूल से सुसज्जित किया है। यह बिजली आपूर्ति के प्रति विश्वसनीयता बढ़ाने की दिशा में उठाया गया एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

मुंबई, 22 मई (आईएएनएस)। मुंबई में लगातार बढ़ती ऊर्जा मांग को ध्यान में रख, अदाणी इलेक्ट्रिसिटी ने अपनी फ्रंटलाइन टीम ‘पावर वॉरियर्स’ को एडवांस मोबाइल इंफ्रारेड (आईआर) इमेजिंग टूल से सुसज्जित किया है। यह बिजली आपूर्ति के प्रति विश्वसनीयता बढ़ाने की दिशा में उठाया गया एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

ये कॉम्पैक्ट, स्मार्टफोन-इनेबल्ड डिवाइस शहर भर में पावर इंफ्रास्ट्रक्चर निगरानी और रखरखाव के तरीके को बदल रहे हैं।

मुंबई के तेजी से हो रहे पुनर्विकास और जलवायु परिवर्तन ने ट्रांसफार्मर, स्विचगियर और डिस्ट्रिब्यूशन पैनल जैसी पावर एसेट्स पर दबाव बढ़ा दिया है।

संभावित खराबियों से पहले ही सतर्क रहने के उद्देश्य से अदाणी इलेक्ट्रिसिटी ने मोबाइल थर्मल इमेजिंग डिवाइस की शुरुआत की है, जो इक्विप्मेंट स्ट्रेस या ओवरहीटिंग का तुरंत पता लगा सकते हैं।

कंपनी ने कहा, "हमारी फील्ड टीम अब अपने पहले साइट विजिट के दौरान ही पैदा होने वाली नई समस्याओं की पहचान कर तुरंत समाधान कर सकती है। हमारी टीम बिजली की रुकावटें आने से पहले ही इसे रोक सकती है।"

इस इनोवेशन के साथ हमारी टीम फॉल्ट का तुरंत पता लगा सकती है और उसे ठीक कर सकती है, जिसके लिए दोबारा विजिट करने या देर होने जैसी परेशानियां भी नहीं आएंगी।

फॉल्ट आने से पहले ही इसका समय रहते पता लगाने और समाधान करने से पीक लोड के दौरान भी बिजली की परेशानी नहीं आएगी। कस्टमर्स को अनियमित बिजली कटौती का सामना नहीं करना पड़ेगा और इससे सर्विस से जुड़ी परेशानियों का भी तुरंत समाधान हो सकेगा। फील्ड निर्णय डेटा-ड्रिवन और विजुअल होते हैं। साथ ही टीम के सदस्यों के बीच रियल टाइम में शेयर भी किए जाते हैं।

अदाणी इलेक्ट्रिसिटी के प्रवक्ता ने कहा, "यह बदलाव रिएक्टिव मेंटेनेंस (प्रतिक्रियात्मक रखरखाव) से प्रिडिक्टिव मॉडल (समस्या से पहले समाधान) में बदलाव को दर्शाता है। नए आईआर टूल अदाणी इलेक्ट्रिसिटी के डिजिटल ऑपरेशन प्लेटफॉर्म में पूरी तरह से इंटीग्रेट किए जा रहे हैं।"

प्रवक्ता ने कहा, "जल्द ही, फील्ड में कैप्चर की गई हर थर्मल इमेज एआई और मशीन लर्निंग का इस्तेमाल कर इंटेलिजेंट वर्कफ्लो को ट्रिगर करेगी। इससे समस्याओं को पहचाना जा सकेगा, संसाधनों को आवंटित किया जा सकेगा और ग्रिड में रुझानों को ट्रैक किया जा सकेगा। इससे बेहतर निदान, तेज हस्तक्षेप और मजबूत सिस्टम के साथ एक बेहतर लूप बनेगा।"

अदाणी इलेक्ट्रिसिटी का विजन बिजली की आपूर्ति कुछ इस तरह से करना है कि जो विश्वसनीय होने के साथ-साथ किसी भी चुनौती के लिए पहले से तैयार भी हो।

कंपनी ने कहा कि फील्ड टीम के सदस्यों को तेजी से और बेहतर तरीके से काम करने के लिए कटिंग-एज टूल्स देकर हम मुंबई में रहने वालों से अपना वादा निभा रहे हैं, जिसके तहत हम कहते हैं कि मुंबई एक ऐसा शहर होगा, जहां हर परिस्थिति में बत्ती जलती रहेगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 May 2025 2:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story