IPL 2025: LSG ने पंत को दिया बर्खास्त! खराब प्रदर्शन के चलते मिली सजा! इंटरनेट पर वायरल हो रही ऐसी खरबों पर सामने आया लखनऊ के कप्तान का रिएक्शन

- IPL 2025 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है LSG
- पूरे सीजन में अब तक केवल 135 रन ही बना सके ऋषभ पंत
- इंटरनेट पर वायरल हो रहे दावों पर सामने आया पंत का रिएक्शन, बताया फेक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में एक नाम काफी सुर्खयों में था। ये नाम और किसी का नहीं बल्कि टीम इंडिया के विकेटीकपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का था। और हो भी क्यों ना पंत इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी जो हैं। जी हां, टूर्नामेंट के 18वें सीजन के लिए हुए मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी बोली लगाकर अपने खेमे में शामिल किया था। एलएसजी ने पंत के लिए 27 करोड़ रुपए खर्चे थे।
लखनऊ सुपर जायंट्स को विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदें थी। लेकिन फ्रैंचाइजी के 27 करोड़ खर्चने के बावजूद उन्हें पंत से कोई लाभ नहीं हुआ। पूरे सीजन में ना तो पंत का बल्ला कुछ खास ढंग से चल सका और ना ही उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा। बता दें, टूर्नामेंट के 18वें सीजन में पंत ने 12 मैचों में केवल 135 रन ही बनाए हैं।
अब लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। जिसके बाद खबरें सामने आ रही है कि लखनऊ सुपर जायंट्स की फ्रैंचाइजी ने पंत को सीजन में खराब प्रदर्शन के चलते बर्खास्त कर दिया है। लेकिन इंटरनेट पर खबरों के वायरल होने के बाद खुद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ने सामने आकर इनपर अपनी प्रतीक्रिया दी है।
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए साफ कर दिया है कि इंटरनेट पर फैलाई जा रही ये खबरें सरासर झूठी हैं। उन्होंने पोस्ट में लिखा, "मैं समझता हूं कि फेक न्यूज ज्यादा चर्चा का विषय बनती हैं। थोड़ी सी समझ और विश्वसनीय खबरें, एजेंडे में लिप्त और फर्जी खबरों से ज्यादा मददगार रह सकती हैं। धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो। जिम्मेदर बनें कि हम सोशल मीडिया पर क्या शेयर कर रहे हैं।"
बताते चलें, विकेटकीपर बल्लेबाज और एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत दो कारणों से ट्रोल हो रहे हैं। पहली वजह तो पूरे सीजन में उनका खराब प्रदर्शन है। वहीं, दूसरी वजह है टीम की अच्छी शुरुआत लेकिन बाद में बदतर प्रदर्शन थी। पंत ने पूरे सीजन में अब तक खेले गए 12 मैचों में 12.27 के बेकार औसत से सिर्फ 135 रन बनाए हैं। वहीं, मौजूदा सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत काफी शानदार रही थी। टीम ने शुरुआती 6 मैचों में से 4 जीत लिए थे। लेकिन सीजन के दूसरे हाफ में टीम 6 में से केवल 1 मौके पर सफल हो सकी।
Created On :   22 May 2025 7:54 PM IST