अंतरराष्ट्रीय: शीत्सांग में हरित बिजली का कारोबार पहली बार 10 करोड़ किलोवाट घंटे के पार

शीत्सांग में हरित बिजली का कारोबार पहली बार 10 करोड़ किलोवाट घंटे के पार
स्टेट ग्रिड की शीत्सांग बिजली लिमिटेड कंपनी से मिली खबर के अनुसार, राष्ट्रीय वृहद बिजली ग्रिड के एकतापूर्ण समायोजन और वृहद बाजार संसाधन आवंटन के लाभ पर निर्भर रहकर इस मई के मध्य में शीत्सांग की हरित बिजली का कारोबार पहली बार 10 करोड़ किलोवाट घंटे को पार कर गया।

बीजिंग, 22 मई (आईएएनएस)। स्टेट ग्रिड की शीत्सांग बिजली लिमिटेड कंपनी से मिली खबर के अनुसार, राष्ट्रीय वृहद बिजली ग्रिड के एकतापूर्ण समायोजन और वृहद बाजार संसाधन आवंटन के लाभ पर निर्भर रहकर इस मई के मध्य में शीत्सांग की हरित बिजली का कारोबार पहली बार 10 करोड़ किलोवाट घंटे को पार कर गया।

ध्यान रहे वर्ष 2024 के अंत तक शीत्सांग में सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा आदि नवीन ऊर्जा के उपकरण स्थापित करने में तेज वृद्धि दिखी, जिसका अनुपात 50 प्रतिशत से अधिक हो गया। शीत्सांग में नवीन ऊर्जा का प्रतिनिधित्व करने वाली स्वच्छ ऊर्जा व्यवस्था स्थापित हो गई है।

प्रदेश में हरित बिजली के कारोबार का विस्तार करने के साथ शीत्सांग के बिजली विभाग ने पेइचिंग, च्यांगसु और आनहुई आदि प्रांत को हरित बिजली की सप्लाई भी शुरू की है और 60 लाख युआन का मुनाफा प्राप्त किया है।

परिचय के अनुसार, शीत्सांग का बिजली विभाग राष्ट्रीय एकतापूर्ण बिजली बाजार के निर्माण का लाभ उठाकर हरित बिजली कारोबार का विस्तार करता रहेगा और हरित बिजली सेवा व्यवस्था में निरंतर सुधार करेगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 May 2025 7:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story