IPL 2025: बीच मैच में गरमाया माहौल! हताशा में सिराज ने पूरन को किया स्लेज, बेल्ट ट्रीटमेंट के साथ निकोलस ने तेज गेंदबाज को कराया चुप

- LSG बनाम GT मुकाबले में गरमाया माहौल
- हताशा में सिराज ने पूरन को किया स्लेज
- बेल्ट ट्रीटमेंट के साथ निकोलस ने तेज गेंदबाज को कराया चुप
- स्लेजिंग के बाद पूरन ने सिराज की गेंद पर कर दी छक्के-चौकों की बरसात
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट के खेल में अकसर मैदान में गर्मा-गर्मी देखने को मिली है। कई बार खिलाड़ियों को आपस में भिड़ते देखा जा चुका है। ऐसा ही एक मंजर गुरुवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए आईपीएल के 64 मैच में देखने को मिला जब मोहम्मद सिराज और निकोलस पूरन के बीच मामला गरमा गया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि गुजरात टाइटंस के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने लखनऊ सुपर जायंट्स के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन को स्लेज कर दिया था।
दरअसल, ये मामला लखनऊ सुपर जायंट्स के पारी के 15वें ओवर का है। एलएसजी की ओर से स्ट्राइक पर निकोलस पूरन थे। वहीं, गुजरात के लिए मोहम्मद सिराज गेंदबाजी कर रहे थे। इस दौरान बल्लेबाजी कर रहे निकोलस पूरन ने सिराज की गेंद पर शानदार चौका जड़ दिया था। लेकिन इसकी अगली गेंद पर सिराज ने पूरन को चकमा दिया और रन नहीं बनाने दिया। लेकिन मामला तब गरमाया जब डॉट बॉल फेंकने के तुरंत बाद सिराज ने पूरन के पास जाकर उन्हें स्लेज किया। जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच कुछ बात हुई। हालांकि, उनके बीच क्या बात हुई ये साफ पता नहीं चला लेकिन देखने में तो ऐसा लगा कि पूरन सिराज की इस हरकत पर काफी गुस्से में थे।
हालांकि, सिराज का पूरन को स्लेज करना टीम के लिए एक गलत फैसला साबित हुआ। ऐसा इसलिए क्योंकि वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज ने जोरदार वापसी की और सिराज की अगली गेंदों पर छक्का और चौका जड़ दिया। बता दें, मैच में पूरन ने टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए 56 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और पांच छक्के निकले थे।
मैच की बात करें तो, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 33 रनों से जीत हासिल की। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 235 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट खड़ा किया था। लेकिन इसके जवाब में उतरी गुजरात टाइटंस निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेटों के नुकसान पर केवल 202 रन ही जोड़ सकी।
Created On :   23 May 2025 12:32 AM IST