ऑपरेशन सिंदूर: शहीद मनोज फोगाट को कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने दी श्रद्धांजलि, परिवार को बंधाया ढांढस

शहीद मनोज फोगाट को कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने दी श्रद्धांजलि, परिवार को बंधाया ढांढस
  • शहीद मनोज फोगाट को दीपेंद्र हुड्डा ने दी श्रद्धांजलि
  • दीपेंद्र हुड्डा ने परिवार को बंधाया ढांढस
  • दिल्ली में जासूसों की गिरफ्तारी पर बोले- गद्दारों को बख्शा न जाए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा गुरुवार को वीरगति को प्राप्त हुए जवान मनोज फोगाट के घर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने पत्रकारों से कहा, "हम शहीद मनोज फोगाट को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर किए। हम प्रार्थना करते हैं कि उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति मिले। हमारी कोशिश होगी कि परिवार को हर संभव मदद मिले।"

दिल्ली में जासूसों की गिरफ्तारी पर बोले- गद्दारों को बख्शा न जाए

दीपेंद्र ने दिल्ली में दो आईएसआई जासूसों की गिरफ्तारी पर कहा, "देश में गद्दारों की पहचान होनी चाहिए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। किसी को भी बख्शा नहीं जाना चाहिए।"

भाजपा सरकार पर साधा निशाना

हरियाणा की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार बुनियादी सुविधाएं देने में पूरी तरह विफल रही है। "बिजली-पानी की समस्या आज अभूतपूर्व है। लोग त्रस्त हैं। मुख्यमंत्री रिमोट कंट्रोल से चलते हैं और केंद्र के इशारे पर काम करते हैं। न अफसर उन्हें गंभीरता से लेते हैं, न जनता को राहत मिल रही है।"

पानी विवाद पर सरकार को घेरा

पंजाब के साथ पानी विवाद को सरकार की लापरवाही का नतीजा बताते हुए दीपेंद्र ने कहा, "भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) में हरियाणा की ओर से समय पर अधिकारी नियुक्त किए होते, तो यह स्थिति नहीं आती। भाखड़ा डैम के पानी पर 1962 से कभी विवाद नहीं था, क्योंकि बोर्ड में हरियाणा का इरिगेशन सदस्य और पंजाब का पावर सदस्य होता था। लेकिन भाजपा सरकार ने पिछले कुछ सालों में हरियाणा की ओर से कोई सदस्य नियुक्त नहीं किया। नंगल डैम का इरिगेशन अधिकारी भी नियुक्त नहीं हुआ। इस लापरवाही से पंजाब हमारा हक का पानी ले गया।" उन्होंने पंजाब सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा, "पंजाब से कोई उम्मीद नहीं। उन्होंने हरियाणा के लोगों को नुकसान पहुंचाया है।"

Created On :   23 May 2025 12:27 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story