टीएमसी एक आंचलिक पार्टी है अग्निमित्रा पॉल

टीएमसी एक आंचलिक पार्टी है  अग्निमित्रा पॉल
भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने शुक्रवार को विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर तृणमूल कांग्रेस पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि टीएमसी एक आंचलिक पार्टी है, उसे लिखना चाहिए 'आंचलिक तृणमूल कांग्रेस पार्टी।' लेकिन, वो खुद बड़ा दिखाने की कोशिश करती है।

कोलकाता, 28 नवंबर (आईएएनएस)। भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने शुक्रवार को विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर तृणमूल कांग्रेस पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि टीएमसी एक आंचलिक पार्टी है, उसे लिखना चाहिए 'आंचलिक तृणमूल कांग्रेस पार्टी।' लेकिन, वो खुद बड़ा दिखाने की कोशिश करती है।

उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि अब तक तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और असम में भी राजनीतिक फायदा अर्जित कर चुकी है। टीएमसी लगातार पश्चिम बंगाल के लोगों को बेबुनियादी मुद्दों का जिक्र कर गुमराह करने की कोशिश करती है। लेकिन, अब उसकी कोशिश किसी भी कीमत पर सफल होने वाली नहीं है। पश्चिम बंगाल के लोग टीएमसी के चाल, चरित्र और चेहरे से वाकिफ हो चुके हैं।

भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने टीएमसी के अलावा सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर दोहरा पैमाना अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां अखिलेश यादव और टीएमसी के अन्य नेता बीएलओ के फॉर्म को भरकर खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ यही लोग राजनीतिक फायदा अर्जित करने के लिए एसआईआर को लेकर भ्रम फैला रहे हैं, जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है। पश्चिम बंगाल में भी टीएमसी ज्यादा दिनों तक प्रदेश की जनता को बेवकूफ नहीं बना पाएगी। पश्चिम बंगाल की जनता इस बात को भलीभांति जानती है कि कैसे टीएमसी ने इतने सालों के शासनकाल में सिर्फ जनता के हितों पर कुठाराघात किया है।

उन्होंने वक्फ संशोधन कानून पर कहा कि इसे संसद से पास किया गया है। यह पूरे देश में मान्य है, तो जाहिर सी बात है कि पश्चिम बंगाल में भी मान्य होगा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को यह बात समझनी चाहिए कि पश्चिम बंगाल कोई बांग्लादेश में नहीं, बल्कि भारत का हिस्सा है। इसे लेकर कोई भी किंतु-परंतु नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी के जिन कार्यकर्ताओं ने वक्फ की जमीन हथिया रखी है। ऐसे लोगों से जमीन मुक्त कराने का समय आ चुका है। सिर्फ मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति के लिए इंडिया गठबंधन के लोग वक्फ संशोधन कानून का विरोध कर रहे हैं। आज गरीब मुसलमान भी इस बात को समझ पा रहे हैं कि वक्फ संशोधन कानून को क्यों लाया गया है। मेरा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से सवाल है कि वह जमीन को जबरन कब्जे से कब मुक्त करा रही हैं?

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 Nov 2025 9:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story