टेलीविजन: एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने बताया, होली पर क्या-क्या व्यंजन तैयार करेंगी
मुंबई, 24 मार्च (आईएएनएस)। 'भाबीजी घर पर हैं' की एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे उर्फ 'अंगूरी भाभी' ने बताया कि इस बार होली पर वह क्या-क्या व्यंजन तैयार करने वाली हैं। एक्ट्रेस अपने गृहनगर भोपाल के 'गुजिया', 'जलेबी', 'बेसन के लड्डू', 'चकली' और 'भाकरवड़ी' जैसे कुछ व्यंजन तैयार करेंगी।
शुभांगी अत्रे ने इस साल होली सेलिब्रेशन के बारे में बताया, ''मैं हर साल त्योहार मनाने के लिए अपने दोस्तों के लिए ढेर सारी मिठाइयां और स्नैक्स तैयार करती हूं। इस साल भी कुछ अलग नहीं होगा। मैं अपने गृह नगर भोपाल के कुछ व्यंजन तैयार करूंगी। मेरी लिस्ट में 'गुजिया', 'जलेबी', 'बेसन के लड्डू', 'चकली' और 'भाकरवड़ी' है।''
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ''मेरी बेटी आशी, हर साल त्योहार के आसपास हमारे मेहमानों के लिए कुछ दिलचस्प खेलों की योजना बनाती है। मैं हमेशा उन्हें लेकर काफी उत्साहित रहती हूं। लेकिन इस साल वह अमेरिका में है और मुझे उसकी बहुत याद आएगी। आपकी होली अद्भुत और सुरक्षित हो।''
बिनैफर कोहली द्वारा निर्मित, 'भाबीजी घर पर हैं' रात 10.30 बजे एंडटीबी पर प्रसारित होता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 March 2024 3:26 PM IST