विज्ञान/प्रौद्योगिकी: ऑडी इंडिया ने सभी मॉडल्स की कीमतें 2 प्रतिशत तक बढ़ाई

ऑडी इंडिया ने सभी मॉडल्स की कीमतें 2 प्रतिशत तक बढ़ाई
जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी ऑडी इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि उसने अपने सभी मॉडल्स की कीमतों में 2 प्रतिशत तक का इजाफा किया है। इसकी वजह एक्सचेंज रेट में बदलाव और लागत में बढ़ोतरी होना है।

मुंबई, 2 मई (आईएएनएस)। जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी ऑडी इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि उसने अपने सभी मॉडल्स की कीमतों में 2 प्रतिशत तक का इजाफा किया है। इसकी वजह एक्सचेंज रेट में बदलाव और लागत में बढ़ोतरी होना है।

कंपनी ने बयान में कहा कि 15 मई से सभी मॉडलों की एक्स-शोरूम कीमत 2 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी।

ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, "एक्सचेंज रेट और इनपुट लागत में वृद्धि के कारण हम 2 प्रतिशत तक की मूल्य वृद्धि को लागू कर रहे हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "ऑडी इंडिया और हमारे डीलर पार्टनर्स के लिए यह बढ़ोतरी जरूरी है जिससे लगातार विकास को सुनिश्चित किया जा सके। साथ ही हम अपने मूल्यवान ग्राहकों के लिए मूल्य वृद्धि के प्रभाव को कम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

ऑडी इंडिया ने 2025 की पहली तिमाही में 1,223 यूनिट्स की बिक्री की है। इसमें पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 17 प्रतिशत की बढ़त वृद्धि दर्ज की गई है।

बिक्री में बढ़त की वजह ऑडी क्यू7 और क्यू8 जैसे मॉडल्स की अधिक मांग होना है।

इसके अलावा ऑडी इंडिया के पुरानी गाड़ियों के बिजनेस में मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 23 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है। 2024 में इसमें सालाना आधार पर 32 प्रतिशत की बढ़त देखी गई थी, जो देश में पुरानी लग्जरी कारों की बढ़ती मांग को दिखाता है।

देश के बड़े शहरों में 26 फैसिलिटी के साथ ऑडी इंडिया की कोशिश बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अपने नेटवर्क का विस्तार करना है।

2024 में ऑडी इंडिया ने 5,816 यूनिट्स की बिक्री की है और साथ ही देश में एक लाख गाड़ियां बेचने का मील का पत्थर हासिल किया है।

ढिल्लों ने कहा कि यह वृद्धि ग्राहकों का ऑडी ब्रांड और हमारे प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में विश्वास को दिखाती है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 May 2025 12:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story