IPL 2025: हाईवोल्टेज मैच में होगी CSK और RCB की भिड़ंत, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

- IPL 2025 के 52वें मैच में होगी CSK और RCB की भिड़ंत
- चेन्नई के ऐतिहासिक चेपॉक स्टेडियम पर खेला जाएगा मुकाबला
- भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी मैच की शुरुआत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 52वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से होने वाला है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला चेन्नई स्थित चेपॉक के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी।
आईपीएल के मौजूदा सीजन के शुरुआत से ही रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेजर्स बेंगलुरु की टीम काफी मजबूत दी है। टीम ने मौजूदा सीजन में अब तक कुल 10 मैच खेले हैं जिनमे उन्होंने 9 मौकों पर जीत हासिल की है। टीम के खाते में फिलहाल 14 अंक है और वह अंक तालिका के दूसरे स्थान पर काबिज है। वहीं, पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का अभियान इस सीजन में काफी खराब रहा है। टीम ने 10 मैचों में से केवल 2 मुकाबले ही जीते हैं और 4 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल के आखिरी स्थान पर है।
RCB को CSK से बचकर रहना होगा
इस मैच में आरसीबी जीत के साथ पॉइंट्स टेबल पर अपनी स्थिती और भी मजबूत करना चाहेगी। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स जो कि पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, वह आरसीबी के मंसूबों पर पानी फेर सकती है। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चेन्नई सुपर किंग्स से बचकर रहना होगा।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कुल 34 बार भिड़ंत हो चुकी है। इन 34 मैचों में आरसीबी 12 मौकों पर जीती है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ने 21 मैच जीते हैं। जबकि, दोनों टीमों के बीच एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका था।
पिच रिपोर्ट
चेपॉक के पिच की बात करें तो, एम चिन्नास्वामी की पिच गेंदबाजों के लिए अनुकूल होगी। खास कर इस मैच में स्पिनरों को मदद मिल सकती है। वहीं, टॉस इस मैदान पर काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी क्योंकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना काफी आसान होगा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
विराट कोहली, जैकब बेथेल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
चेन्नई सुपर किंग्स
शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम कुरेन, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हुडा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना।
Created On :   2 May 2025 11:19 PM IST