बांग्लादेशी खिलाड़ी को हटाने का बीसीसीआई का फैसला सही, देशभर में मिल रहा समर्थन नीरज कुमार सिंह
पटना, 4 जनवरी (आईएएनएस)। बीसीसीआई द्वारा कोलकाता नाइट राइडर्स को बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को टीम से हटाने के निर्देश को बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री नीरज कुमार सिंह ने सही फैसला बताया है। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही घटनाओं को गंभीर बताते हुए बांग्लादेश के बहिष्कार की मांग की।
मंत्री नीरज कुमार सिंह ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि यह फैसला बिल्कुल सही है और पूरे देश के लोग इसका समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में जिस तरह हिंदू समुदाय के खिलाफ क्रूर और अमानवीय घटनाएं सामने आई हैं, वह बेहद दुखद और चिंताजनक हैं।
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश का बहिष्कार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि केवल प्रतीकात्मक विरोध नहीं, बल्कि बांग्लादेश पर आर्थिक नाकेबंदी जैसे कठोर कदम भी उठाए जाने चाहिए, ताकि वहां की सरकार पर दबाव बनाया जा सके।
कैबिनेट मंत्री ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि जिस तरह कांग्रेस लगातार कमजोर होती जा रही है, उससे यह साफ हो गया है कि पार्टी पतन की ओर बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहे कितनी भी कमेटियां बना ले या नए चेहरे सामने लाने की कोशिश कर ले, अब कोई फर्क नहीं पड़ता। पार्टी के पास अब ऐसा कोई चेहरा नहीं बचा है, जिसके सहारे वह आगे बढ़ सके।
नीरज कुमार सिंह ने गयाजी में हाल ही में हुई गोलीबारी की घटना को लेकर राज्य सरकार की आलोचना करने वाले आरजेडी के सोशल मीडिया पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अपराध और गोलीबारी के मुद्दे पर बोलने का आरजेडी को कोई नैतिक अधिकार नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में अपराध और गोलीबारी की संस्कृति की शुरुआत आरजेडी के शासनकाल में हुई थी।
उन्होंने कहा कि आज अगर कहीं छिटपुट घटनाएं होती हैं तो आरजेडी को अचानक चिंता सताने लगती है। फिलहाल बिहार में सुशासन का राज है और अगर कहीं भी गोलीबारी या अपराध की घटना होती है तो उस पर तत्काल और कठोर कार्रवाई की जाती है। उन्होंने दावा किया कि आरोपियों को सजा दिलाने के लिए सरकार पूरी गंभीरता से काम कर रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Jan 2026 9:23 PM IST












