ओटीटी: बरखा सिंह, सलोनी गौर, गगन अरोड़ा स्टारर सीरीज 'लफंगे' की शूटिंग शुरू
मुंबई, 11 जून (आईएएनएस)। अपकमिंग सीरीज 'लफंगे' को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इस सीरीज को लेकर मेकर्स ने बड़ा अपडेट जारी किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर स्टार कास्ट के साथ क्लैपबोर्ड पकड़े हुए कई तस्वीरें शेयर कीं और बताया कि सीरीज की शूटिंग शुरू हो चुकी है।
फोटोज शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, "तैयार हो जाओ हमारे लफंगों से मिलने के लिए... 'लफंगे' की शूटिंग शुरू हो गई है।"
सीरीज में बरखा सिंह, सलोनी गौर, अनुद सिंह ढाका, गगन अरोड़ा और हर्ष बेनीवाल लीड रोल में हैं।
सीरीज की शूटिंग दिल्ली में हो रही है। इसकी कहानी दोस्ती, इमोशन्स और ड्रामा से भरपूर है।
सीरीज को येलो मोंटाज प्रोड्यूस कर रहे है। वहीं डायरेक्टर प्रेम मिस्त्री हैं। कहानी को अभिषेक यादव ने लिखा है।
'लफंगे' तीन बचपन के दोस्त चैतन्य, रोहन और कमलेश की कहानी है, जो अपने-अपने सफर पर निकलते हैं। यह दोस्ती, निजी जीवन और बड़े होने पर सामने आने वाली जटिलताओं को दिखाता है।
'लफंगे' जल्द ही अमेजन मिनी टीवी पर प्रसारित होगा।
वर्कफ्रंट की बात करें तो, बरखा 'कैसी ये यारियां', 'इंजीनियरिंग गर्ल्स', 'ब्रीद' और 'मसाबा मसाबा' जैसे वेब शो का हिस्सा रह चुकी हैं। उन्होंने 'जाट की जुगनी', 'भाग्यलक्ष्मी' और 'गर्ल्स ऑन टॉप' जैसे टीवी शो में भी काम किया है।
सलोनी गौर एक कॉमेडियन हैं, जिन्हें उनके कॉमिक नाम 'नजमा आपी' से जाना जाता है। वह 'कैंपस डायरीज' का हिस्सा रही हैं।
वहीं, गगन 'कॉलेज रोमांस', 'टब्बर', 'द फेम गेम' और '4 थीव्स' में नजर आ चुके हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Jun 2024 5:10 PM IST