लोकसभा चुनाव 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश 4 जून को फिर मनाएगा होली जेपी नड्डा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश 4 जून को फिर मनाएगा होली  जेपी नड्डा
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव में फिर से भाजपा की जीत का दावा किया।

नई दिल्ली, 25 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव में फिर से भाजपा की जीत का दावा किया।

जेपी नड्डा ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश 4 जून (लोकसभा चुनाव के मतगणना की तारीख) को 'विकसित भारत' के संकल्प के साथ फिर से होली मनाएगा।

होली खेलने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि देशवासियों को होली के पर्व की शुभकामनाएं। यह त्योहार सबके जीवन मे खुशियां लेकर आए। पीएम मोदी के नेतृत्व में जिस तरह से देश तरक्की कर रहा है, आगे बढ़ रहा है उसी तरह से समाज में सुख-शांति बनी रहे। यह त्योहार सभी के लिए मंगलमय रहे और देश आगे भी तरक्की करता रहे।

जेपी नड्डा ने लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन की जीत के दावे को दोहराते हुए कहा, ''आज तो हम होली मना ही रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 'विकसित भारत' के संकल्प के साथ देश 4 जून को फिर से होली और खुशियां मनाएगा।

बता दें कि देश में लोकसभा चुनाव सात चरणों मे होने जा रहे हैं। मतगणना 4 जून को होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के मुताबिक, भाजपा इस बार अकेले 370 और एनडीए गठबंधन के सहयोगियों के साथ 400 पार की बड़ी जीत हासिल करने के लक्ष्य को लेकर चुनाव लड़ रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 March 2024 9:37 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story