राहुल गांधी के कांग्रेस में मजबूत होने के साथ-साथ उनकी पार्टी कमजोर हो रही जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन
पटना, 27 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार चुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कांग्रेस ने समीक्षा बैठक की, जिसमें हार के कारणों पर मंथन और आगे की चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई। जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने गुरुवार को कांग्रेस के खराब प्रदर्शन का जिम्मेदार राहुल गांधी को ठहराया।
बिहार चुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कांग्रेस की समीक्षा बैठक पर जेडीयू प्रवक्ता ने शायराना अंदाज में तंज कसा। उन्होंने कहा कि 'अब पछताए क्या होत, जब चिड़िया चुग गई खेत।' कांग्रेस के लिए मुश्किल भरे दिन शुरू हो गए हैं। राहुल गांधी जैसे-जैसे कांग्रेस के अंदर मजबूत होते गए, कांग्रेस कमजोर होती चली गई।
बिहार में कांग्रेस के लिए जिस तरीके का आंतरिक संकट गहराया है, उसके बाद अनेक लोगों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। इसके बावजूद विरोध के स्वर नहीं थम रहे हैं। राहुल गांधी के लिए यह अग्निपरीक्षा है। बहुत ही मुश्किल परिस्थितियों का सामना करने के लिए राहुल गांधी को तैयार रहना चाहिए।
राजीव रंजन ने एसआईआर के पीछे का असली मकसद एनआरसी लागू करने वाले ममता बनर्जी के बयान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "ममता बनर्जी को पता है कि बंगाल में उनका जनाधार खत्म हो गया है। लोग किसी भी हालत में पश्चिम बंगाल के अंदर ममता बनर्जी को नहीं चाहते हैं। 'इंडिया' ब्लॉक में शामिल दल जिन राज्यों में हारने की स्थिति में होते हैं, वह एसआईआर पर ठीकरा फोड़ने का काम शुरू कर देता है। ममता बनर्जी भी इससे अपवाद नहीं हैं। वह लगातार अपवाद के चलते इसे जारी रख रही हैं, लेकिन इससे कुछ बदलने वाला नहीं है। लोग टीएमसी के नेताओं, पुलिस और अपराधियों के संगठित त्रिकोण के खिलाफ मन बना चुके हैं। वे इस बार टीएमसी की वापसी के खिलाफ मतदान करेंगे।"
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के यूपी में तीन करोड़ वोट काटने वाले आरोप पर जेडीयू प्रवक्ता ने कहा, "ममता बनर्जी, राहुल गांधी और अखिलेश यादव के बयान एक जैसे लगते हैं। जनता इन सभी की दुकानें आने वाले समय में बंद करने जा रही है। इन सभी की दुकानें बंद होने वाली हैं। आने वाले समय में विपक्ष के नकारात्मक नजरिए के खिलाफ जनता का जनादेश एक बार फिर मिलेगा।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 Nov 2025 5:02 PM IST












