राष्ट्रीय: मध्य प्रदेश में भाजपा के कई सांसद उम्मीदवारी को लेकर सशंकित

मध्य प्रदेश में भाजपा के कई सांसद उम्मीदवारी को लेकर सशंकित
लोकसभा चुनाव इसी साल होने वाले हैं और भारतीय जनता पार्टी मौजूदा सांसदों का रिपोर्ट कार्ड तैयार कर रही है। इसी बात ने मध्य प्रदेश के कई सांसदों की धड़कनें बढ़ा दी हैं और वे इस बात को लेकर सशंकित भी हैं कि क्या पार्टी उन्हें फिर मौका देगी या फिर कोई नया चेहरा सामने होगा।

भोपाल, 23 जनवरी (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव इसी साल होने वाले हैं और भारतीय जनता पार्टी मौजूदा सांसदों का रिपोर्ट कार्ड तैयार कर रही है। इसी बात ने मध्य प्रदेश के कई सांसदों की धड़कनें बढ़ा दी हैं और वे इस बात को लेकर सशंकित भी हैं कि क्या पार्टी उन्हें फिर मौका देगी या फिर कोई नया चेहरा सामने होगा।

राज्य में लोकसभा की कुल 29 सीटें हैं। इनमें से 28 सीटों पर भाजपा का कब्जा है। जो सांसद हैं, उनमें से कई के कामकाज से पार्टी संतुष्ट नहीं है और जमीनी स्तर से अब तक जो फीडबैक आया है, वह संतोषजनक भी नहीं है।

राज्य की वर्तमान स्थिति पर गौर करें तो भाजपा ने विधानसभा चुनाव में 230 सीटों में से 163 पर जीत हासिल की थी। सात सांसदों को भाजपा ने मैदान में उतारा था, जिनमें से पांच जीत गए हैं, लिहाजा उनके स्थान पर नए चेहरे का आना तय है।

वहीं, दो सांसदों को हार का सामना करना पड़ा था। सतना के सांसद गणेश सिंह और मंडला से सांसद फगन सिंह कुलस्ते को विधानसभा चुनाव लड़ाया गया और वे हार गए। इस वजह से उनकी उम्मीदवारी पर तलवार लटकी हुई है।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि सात सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़ाया गया, वहीं, करीब पांच ऐसे सांसद हैं, जिनकी कार्यशैली से पार्टी संतुष्ट नहीं है और उनका जनता के बीच कामकाज भी ठीक नहीं रहा है। इसलिए राज्य में लगभग एक दर्जन स्थानों पर नए चेहरों को पार्टी मौका देने का मन बना रही है।

इसी बात से सांसद अपनी उम्मीदवारी को लेकर निश्चिंत नहीं हैं। पार्टी से जुड़े नेता का कहना है कि आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी ने सभी 29 सीटों पर जीत का लक्ष्य तय किया है और उसी की रणनीति पर काम किया जा रहा है।

छिंदवाड़ा संसदीय सीट पार्टी के लिए सबसे ऊपर है, जो कांग्रेस का गढ़ है और जहां से वर्तमान में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ सांसद हैं। इन स्थितियों में पार्टी को बड़ी संख्या में चेहरे बदलने होंगे। आमतौर पर वैसे भी पार्टी नए चेहरों को मौका दे रही है, इसलिए, संभावना इस बात की भी ज्यादा है कि इस बार के चुनाव में पिछले चुनाव की तुलना में नए चेहरे ज्यादा सामने होंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Jan 2024 10:10 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story