- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अमरावती में धारणी के विद्युत...
Amravati News: अमरावती में धारणी के विद्युत अभियंता को परतवाड़ा में रिश्वत लेते पकड़ा

- एसीबी ने होटल में बिछाया जाल
- मीटर रिलीज करने मांगे थे 16 हजार रुपए
Amravati News परतवाड़ा एंटी करप्शन ब्यूरो ने धारणी महावितरण कार्यालय के सहायक अभियंता भारत गुलाब सिडाम (48) को परतवाड़ा के जय भवानी होटल में एक सोलर व्यवसायी से ग्राहकों के मीटर रिलीज करने के लिए रिश्वत के 16 हजार रुपए के साथ दबोच लिया।
सिड़ाम ने प्रति ग्राहक 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। बातचीत में 16 हजार में चार बिजली के मीटर रिलीज करना कबूल हुआ। लेकिन घटना की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में दर्ज की गई। गुरुवार को सहायक अभियंता को 16 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकारते हुए परतवाड़ा में रंगेहाथों पकड़ा। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता की एआर कौशल सोलर प्रा.लि. कंपनी है। इस कंपनी के माध्यम से उन्हंे घर-घर सोलर यूनिट लगाने का काम मिला। पिछले माह इस कंपनी ने धारणी में चार अलग-अलग लोगों के घर पर सोलर पैनल लगाया। यह काम 7 अप्रैल को पूर्ण होने के बाद कंपनी ने महावितरण के धारणी उपविभाग कार्यालय में मीटर रिलीज करने, मीटर रिलीज ऑर्डर निकालने व इन्स्पेक्शन करने के लिए अर्जी की थी। जिस पर सहायक अभियंता भारत सिडाम ने कंपनी के ठेकेदार को प्रति मीटर की फाइल 5 हजार रुपए इस तरह 4 फाइल के 20 हजार रुपए की मांग की।
बातचीत में प्रति फाइल 4 हजार रुपए इस तरह 16 हजार रुपए की रिश्वत देना तय हुआ। लेकिन ठेकेदार ने शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में दर्ज की। तय अनुसार परतवाड़ा के अमरावती रोड पर स्थित जय भवानी होटल में रकम लेना तय हुआ। वहां एसीबी के दल ने अभियंता सिडाम को रकम स्वीकारते रंगे हाथों पकडा। यह कार्रवाई एसीबी के पुलिस अधीक्षक मारुती जगताप, अपर पुलिस अधीक्ष सचिंद्र शिंदे के मार्गदर्शन में पुलिस उप अधीक्षक अभय आष्टीकर, मंगेश मोहोड, कर्मचारी युवराज राठोड, राजेश मेटकर, आशिष जांबोले, चालक गोवर्धन नाईक व राजेश बहिरम ने की है।
Created On :   9 May 2025 12:07 PM IST