Amravati News: जलतारा: जलसंकट से निपटने 288 गांवों में शोष गड्‌ढों से होगा पुनर्भरण

जलतारा: जलसंकट से निपटने 288 गांवों में शोष गड्‌ढों से होगा पुनर्भरण
  • जलतारा अभियान युद्धस्तर पर शुरू
  • लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश

Amravati News धामणगांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तीनों तहसीलों धामणगांव रेलवे, चांदूर रेलवे और नांदगांव खंडेश्वर में प्रति वर्ष जल संकट की गंभीर समस्या उत्पन्न होती है। घटते भूजल स्तर और खेती में सिंचाई की कठिनाइयों को देखते हुए अब ‘जलतारा’ अभियान युद्धस्तर पर शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत 288 गांवों में शोष गड्डे खोदकर भूजल पुनर्भरण किया जाएगा।

विधायक प्रताप अडसड़ ने इस अभियान में पहल करते हुए कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और प्रत्येक कृषि सहायक को दिए गए लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रशासन से हर सप्ताह प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने को भी कहा है। यह अभियान विशेष रूप से जलसंकटग्रस्त क्षेत्रों में भूजल स्तर को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।

मनरेगा व किसानों की स्वयं की निधि से खेतों में शोष गड्डे खोदे जा रहे हैं, जो वर्षा जल का संचयन कर भूजल पुनर्भरण में मदद करते हैं। इससे खेती के लिए जल की उपलब्धता बढ़ेगी और सूखे की स्थिति में राहत मिलेगी।

जिले में हर साल करोड़ों रुपये पानी की टंकियों और टैंकरों पर खर्च किए जाते हैं, फिर भी स्थायी समाधान नहीं होता। जलतारा अभियान जनभागीदारी से सफल हो सकता है। जिला प्रशासन द्वारा जलतारा की जनजागृति किया जाना अत्यावश्यक है। योजना में सहभागी होने वाले गांवों के बीच प्रतियोगिता होष इसके लिए जिलाधिकारी को पहल करना जरूरी है। ऐसे गांवों को पुरस्कार मिला तो जन सहयोग बढ़ सकता है। जलतारा योजना से भूजल स्तर में वृद्धि होती है। खेतों में सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता, वर्षाजल का अधिकतम उपयोग, सूखे से निजात पा सकते हंै।

प्यासे गांवों को राहत मिलेगी : धामणगांव रेलवे निर्वाचन क्षेत्र के सभी गांवों में जल संकट निर्माण न हो। आगामी दिनों में कुओं में जल स्तर बढ़े और गांव अंतर्गत कुओं में जल संचय उपलब्ध हो। इसके लिए जलतारा अभियान युद्ध स्तर पर कार्यान्वित करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हंै। जलतारा अभियान से आने वाले वर्षों में प्यासे गांवों को राहत मिलेगी। -प्रताप अडसड़, विधायक


Created On :   6 May 2025 2:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story