Amravati News: अमरावती के चौराकुंड गांव में मिले डेंगू चिकन गुनिया के 6 संदिग्ध मरीज

  • स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची गांव
  • घर-घर जाकर किया जा रहा दवा का छिड़काव
  • सप्ताह में एक दिन सूखा दिवस मनाने का किया आग्रह

Amravati News हरिसाल के करीब स्थित चौराकुंड गांव में डेंगू-चिकन गुनिया के 6 संदिग्ध मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। वहीं गांववासियों में भी भय व्याप्त है। चौराकुड गांव हरिसाल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आता है। गांव में 6 लोगों को हाथ-पैर दर्द, सिर दर्द और बुखार के कारण स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचने पर उनके रक्त का नमूना लिया गया है।

मरीजों में डेंगू और चिकन गुनिया के लक्षण पाए जाने से इनका रक्त नमूना लिया गया। स्वास्थ्य केन्द्र की टीम ने सतर्कता दिखाते हुए संबंधितों का रक्त नमूना लिया। इसकी रिपोर्ट मिलने के बाद चौराकुंड निवासी रामलाल सोमा अखंडे, अशोक प्रभुुदास भिलावेकर, प्रतिभा रतन जामुुनकर, कविता सुनील बाारसकर, कलाबाई राजाराम कास्देेकर, कौशल्या चव्हाण में डेंगू और चिकन गुनिया के लक्षण मिलने की जानकारी मिली है।

चौराकुंड के हर घर पर जाकर स्वास्थ्य विभाग टीम जहां से मच्छरों की उत्पत्ति होती है वहां दवा का छिड़काव किया जा रहा है और जहां पानी जमा है वहां गप्पी मछली छोड़ रहे हैं। हरिसाल स्वास्थ्य केन्द्र के अंतर्गत चौराकुंड ग्राम पंचायत में 4 अगस्त को अतिरिक्त स्वास्थ्य अधिकारी एवं तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. टी.एन.वानखडे ने दौरा किया। उन्होंने चौराकुंड के उपसरपंच, पुलिस पाटील, गाँव के उपस्थित नागरिकों एवं नव नियुक्त आरोग्य सेवक (पुरुष) को कीटजन्य बीमारियों के बारे में मार्गदर्शन किया गया।उन्होंने सप्ताह में एक दिन सूखा दिवस मनाने का आग्रह किया।

15 दिनों से नल नहीं आया : गांव में पिछले पंद्रह दिनों से नल का पानी नहीं आने से गांववासियों द्वारा दूषित पानी का उपयोग किया जा रहा है। इससे बीमारी की समस्या गहराई है। तेज जोड़ों के दर्द के साथ बुखार जैसे लक्षणों वाले मरीजों की संख्या बढ़ गई है। इन रक्त जांच में नमूने पॉजिटिव पाए गए।


Created On :   6 Aug 2025 11:47 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story