Amravati News: अमरावती में पुलिस ने शातिर चोर से 9 दोपहिया किया बरामद

अमरावती में पुलिस ने शातिर चोर से 9 दोपहिया किया बरामद
  • खोलापुरी गेट, राजापेठ व सिटी कोतवाली तथा वाशिम जिले के कारंजा लाड से वाहन चोरी किया
  • आरोपी को मूर्तिजापुर से किया गिरफ्तार

Amravati News पिछले कुछ दिनों से शहर के विभिन्न इलाकों में दोपहिया चोरी की घटनाएं बड़ी मात्रा में घटित हो रही थी। शहर पुलिस की क्राइम ब्रांच के दल ने मंगलवार को अकोला जिले के मूर्तिजापुर से दीपक शंकरराव नेणे उर्फ मारवाड़ी को गिरफ्तार किया। उसने शहर के खोलापुरी गेट, राजापेठ व सिटी कोतवाली तथा वाशिम जिले के कारंजा लाड से वाहन चोरी की कबूली दी है। उसके पास से चोरी की 9 दोपहिया जब्त की गई।

जानकारी के अनुसार आरोपी दीपक नेणे यह अकोला के मूर्तिजापुर के अण्णाभाऊ साठे नगर का मूल निवासी है। जो पिछले कुछ समय से वल्लभ नगर नं.2 में रहता था। यहां रहकर दोपहिया चोरी करने के बाद वह उन्हें अकोला जिले में ले जाकर बेचता था। उस पर इससे पहले धारा 302 तथा धारा 379 के तहत भी मामला दर्ज है।

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, पुलिस उपायुक्त श्याम घुगे, पुलिस उपायुक्त रमेश धुमाल,इ एसीपी शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच यूनिट-2 के निरीक्षक संदीप चव्हाण नेतृत्व में एपीआई अमोल कडू, एपीआई महेश इंगोले, पीएसआई संजय वानखडे, महेंद्र येवतीकर,दीपक सुंदरकर, गजानन ढेवले, आस्तिक देशमुख, मनोज ठोसर, जहिरोद्दीन, संग्राम भोजने, मंगेश शिंदे, अतुल संभे, विशाल वाकपांजर, राहुल ढेंगेकर, योगेश पवार, राजिक रायलिवाले, सागर ठाकरे, चेतन कराले, निलेश वंजारी, संदीप खंडारे, राहुल दुधे व चेतन शर्मा ने की।

Created On :   30 July 2025 1:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story