- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अमरावती में चूल्हा जलाते समय झुलसने...
Amravati News: अमरावती में चूल्हा जलाते समय झुलसने से 11 वर्षीय बालिका की मौत

- अलिम नगर परिसर की घटना
- दो दिन अस्पताल में लड़ती रही मौत से
Amravati News स्थानीय नागपुरी गेट थाना क्षेत्र के तहत अलीमनगर में रहनेवाली 11 वर्षीय मुस्कान परवीन शेख मोहसीबुर नामक लड़की के घर में खाना बनाते समय झुलसने से मौत हो गई। उसे गंभीर झुलसी हुई हालत में एक्जान हॉस्पिटल और वहां से 26 जुलाई को पीडीएमसी में ले जाकर भर्ती किया गया था। वहां 28 जुलाई को उसकी मौत हो गई।
मृत मुस्कान परविन के पिता शेख मोहसीबुर शेख वहाब (38) ने थाने में दर्ज शिकायत में कहा कि मुस्कान परवीन और उसकी मां यह चुल्हे पर खाना बना रही थी। चूल्हे में लगाई हुई लकडि़यां गिली रहने से उस पर पेट्रोल डालकर माचीस से आग लगाई। तब अचानक आग भड़क कर उसकी लपेटे जमीन से 6 फीट उंची उड़ी। उसके घर पर प्लास्टिक की पन्नी का छत डाला हुआ था। वह छत जलकर मुस्कान परवीन पर गिर पड़ा। उसके कपड़े नायलॉन के रहने से उसने अंगार पकड़ ली। बुरी तरह झुलसी हुई मुस्कान को पहले इर्विन अस्पताल, वहां से एक्झॉन हॉस्पिटल और वहां से 26 जुलाई को पीडीएमसी में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान 28 जुलाई को उसकी मौत हो गई। नागपुरी गेट पुलिस ने यह मामला आकस्मिक मौत के रूप में दर्ज किया है।
बीएसएनएल के टावर से सामग्री चोरी : नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र के तहत पोटे टाउनशिप में बीएसएनएल कंपनी का फोरजी का टॉवर लगाया हुआ है। साईंनगर के कक्कड ले-आऊट में रहनेवाले गौरव शंकर गांजरे (45) यह बीएसएनएल कंपनी में कनिष्ठ दूरसंचार अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। वे 10 जुलाई को जब ऑफिस गए तो उन्हें पता चला कि पोटे टाउनशिप में स्थित फोरजी टावर बंद पड़ा है। उन्होंने ऑफिस में जाकर जांच की। तब फोरजी मशीन में लगा सीआरएफ (1), आरएसी (2) इस तरह तीन नग चोरी गए थे। चोरी गए सामग्री की कीमत 75 हजार रुपए बताई गई है। नांदगांव पेठ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
Created On :   30 July 2025 1:08 PM IST