Amravati News: अमरावती के चिखलदरा पहुंचना हुआ मुश्किल , खापरा नदी का पुल बाढ़ में बहा

अमरावती के चिखलदरा पहुंचना हुआ मुश्किल , खापरा नदी का पुल बाढ़ में बहा
  • पुल पहले से ही जर्जर और कमजोर था, बार-बार प्रशासन को मरम्मत करने कहा था
  • अब सेमाडोह, परतवाड़ा और धारणी जैसे प्रमुख स्थानों का रोड संपर्क टूटा

Amravati News मूसलाधार बारिश के बाद खापरा नदी में अचानक आई बाढ़ ने चिखलदरा तहसील के ग्रामीण जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। खापरा नदी पर बना पुल बह गया, जिससे खडीमल, नवलगांव, बिच्छुखेड़ा, माडीझडप और चुनखड़ी इन पांच गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह टूट गया है।

इन गांवों के नागरिक रोज़मर्रा की जरूरतों, स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा के लिए इसी मार्ग पर निर्भर हैं। अब चिखलदरा, सेमाडोह, परतवाड़ा और धारणी जैसे प्रमुख स्थानों तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि पुल पहले से ही जर्जर और कमजोर था। बार-बार प्रशासन को इसकी मरम्मत के लिए चेताया गया था, लेकिन अनदेखी की गई। आज नतीजा यह है कि संपूर्ण गांव अलग-थलग पड़ गए हैं और लोगों की दैनिक जिंदगी थम सी गई है।

गुणवत्ता से समझौता बना संकट की जड़ : नागरिकों का कहना है कि हर वर्ष मेलघाट में सड़कों और पुलों की यही कहानी दोहराई जाती है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, लोक निर्माण विभाग और जिला परिषद निर्माण विभाग के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च होते हैं, लेकिन परिणाम वहीं अधूरी, घटिया और अस्थायी संरचनाएं। इस खराब गुणवत्ता के चलते न सिर्फ यातायात बाधित होता है, बल्कि आपातकालीन सेवाएं स्कूलों तक पहुंच और अस्पताल जाना भी दूभर हो जाता है। कुपोषण और बाल मृत्यु दर जैसी गंभीर समस्याएँ इसी दुर्गम और अव्यवस्थित व्यवस्था की उपज है।

तत्काल मरम्मत के निर्देश : संबंधित सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत आती है। विभाग को तत्काल मरम्मत के निर्देश जारी किए गए हैं। फिलहाल खंडुखेड़ा के रास्ते से खडीमल और चुनखड़ी गांवों तक वैकल्पिक मार्ग से आवाजाही की जा सकती है। जीवन मोरणकर, तहसीलदार, चिखलदरा


Created On :   19 July 2025 3:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story