Amravati News: जनता को मिलेगा उच्च गुणवत्ता वाला राशन, समान मानकों के अनुसार ही अनाज की खरीदी

जनता को मिलेगा उच्च गुणवत्ता वाला राशन, समान मानकों के अनुसार ही अनाज की खरीदी
  • सांसद बोंडे के राज्यसभा में प्रश्न पर मंत्री का दावा
  • केंद्र सरकार की नई व्यवस्था से पारदर्शिता और भरोसे को मिलेगा बल

Amravati News देश की जनता को उत्तम गुणवत्ता वाला अनाज-राशन उपलब्ध कराने की दिशा में केंद्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। अन्न और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने एक अत्याधुनिक गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली (क्यूएमएस) विकसित की है, जो अन्नधान्य की गुणवत्ता में ऐतिहासिक सुधार लाने वाली है। राज्यसभा में अनुत्तरित प्रश्न क्रमांक 999 के तहत खासदार डॉ. अनिल बोंडे द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री निमुबेन जयंतीभाई बंभानिया ने यह जानकारी देते हुए स्पष्ट किया कि अब केंद्र सरकार केवल एक समान मानकों के अनुसार ही अनाज की खरीद करेगी।

यह नई प्रणाली प्रयोगशालाओं में होने वाले परीक्षणों की रीयल टाइम मॉनिटरिंग करती है, जिससे खरीद से लेकर वितरण तक के हर चरण में गुणवत्ता की गारंटी रहेगी। इस पहल से अनाज की भंडारण, जांच और वितरण प्रक्रियाओं में पारदर्शिता, सटीकता और जनता का विश्वास भी कई गुना बढ़ेगा। सरकार की इस व्यवस्था से किसानों को उनके अनाज का उचित मूल्य मिलेगा और आम नागरिकों को साफ-सुथरा, सुरक्षित और पोषणयुक्त अन्न सुलभ होगा। यह प्रणाली केवल एक तकनीकी पहल नहीं, बल्कि जनविश्वास और खाद्य सुरक्षा की मजबूत गारंटी है।

बारहवीं का 42.41 और दसवीं का रिजल्ट 49.27 प्रतिशत रहा : मार्च माह में ली गई कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में फेल हुए विद्यार्थियों का शैक्षणिक वर्ष बेकार न जाए इस उद्देश्य से विभागीय शिक्षा बोर्ड के तहत जून माह में कक्षा दसवीं और बारहवीं की पूरक परीक्षा ली गई थी। जिसके ऑनलाइन परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित किए गए। कक्षा बारहवीं का अमरावती विभागीय बोर्ड का रिजल्ट 42.41 प्रतिशत घोषित किया गया। वहीं कक्षा दसवीं का रिजल्ट 49.27 प्रतिशत घोषित हुआ।

कक्षा दसवीं की परीक्षा के लिए अमरावती विभागीय शिक्षा बोर्ड से 2 हजार 333 विद्यार्थियों ने आवेदन किए थे। जिसमें 2 हजार 271 विद्यार्थी परीक्षा में प्रविष्ठ हुए और 1 हजार 119 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। अमरावती विभागीय शिक्षा बोर्ड का कक्षा दसवीं का रिजल्ट 49.27 प्रतिशत घोषित हुआ। अमरावती जिले का विचार करे तो जिले से 568 विद्यार्थियों ने आवेदन किए। जिसमें से 556 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे। उसमें 232 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। वहीं कक्षा बारहवीं की परीक्षा के लिए अमरावती बोर्ड से 4 हजार 793 विद्यार्थियों ने आवेदन किए थे। 4 हजार 725 विद्यार्थी परीक्षा में प्रविष्ठ हुए। जिसमें से 2 हजार 4 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। कक्षा बारहवंी के रिजल्ट का प्रतिशत 42.41 रहा। अमरावती जिले का विचार करे तो अमरावती जिले से 1 हजार 439 विद्यार्थियोंं ने आवेदन किए। जिसमें 1 हजार 412 विद्यार्थी प्रविष्ठ हुए थे। उसमें से 631 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। कक्षा बारहवीं में अमरावती जिले से उत्तीर्ण हुए छात्रों का प्रतिशत 41.33 और छात्राओं का प्रतिशत 51.13 रहा। अमरावती जिले का कक्षा बारहवीं का रिजल्ट 44.68 प्रतिशत और अमरावती विभागीय बोर्ड का प्रतिशत 42.41 रहा है।


Created On :   30 July 2025 12:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story