Amravati News: लापता व्यक्ति के शव के अवशेष अमरावती के जंगल में मिले

लापता व्यक्ति के शव के अवशेष अमरावती के जंगल में मिले
  • 16 अगस्त से था लापता, बाघ ने किया हमला
  • परिजनों को शुरू से ही था संदेह

Amravati News बाघ के हमले में लापता हुए रामसिंह मावस्कर (निवासी सालई) के शव के अवशेष शुक्रवार को जंगल में मिले। उसके शरीर के कुछ अवशेष वान वनपरिक्षेत्र के बारुखेड़ा और तलई रेलवे परिक्षेत्र की सीमा पर स्थित जंगल में मिले हैं। मावस्कर 16 अगस्त से लापता था।

परिजनों ने शुरू से ही बाघ के हमले की आशंका जताई थी, जो अवशेष मिलने के बाद सच साबित हुई। सूचना मिलते ही धारणी पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। निरीक्षक अवतारसिंह चव्हाण के मार्गदर्शन में पीएसआई सतीश झाल्टे, मोहित आकाशे, जगत तेलगोटे ने घटनास्थल पर आवश्यक कार्रवाई की। घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर मेलघाट के पूर्व विधायक राजकुमार पटेल, सामाजिक कार्यकर्ता वहीद खान, चतुर सरपंच और मेहताब भाई भी पहुंचे और शोकसंतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। वन विभाग की ओर से आगे की कार्रवाई जारी है।

खेत में कीटनाशक का छfड़काव करते समय किसान को विषबाधा खेत में फसलों पर कीटनाशक का छिड़काव करते समय हवा के चलते जहरीली दवा मंुह में जाने से विषबाधा होकर किसान की मौत हो गई। मृत किसान का नाम विनोद भाऊराव सावरकर (55, कुंभारवाडा, नांदगांव पेठ) बताया गया है। 24 जुलाई को सुबह 7.30 बजे के दौरान जिला अस्पताल में उपचार के दौरान विनोद सावरकर की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 23 जुलाई को सुबह 9 बजे के दौरान विनोद सावरकर खेत में कीटनाशक छिड़कने के लिए गए थे। खेत में तन नाशक मारकर शाम 4 बजे घर लौटकर आए। घर आने के बाद उन्हें जी मचलना और उल्टी होने से उनके बेटे ने इर्विन अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। विषबाधा होने से 24 जुलाई को उपचार के दौरान किसान विनोद सावरकर की मौत हो गई। नांदगांव पेठ पुलिस ने मामला आकस्मिक मौत के रूप में दर्ज किया है।

Created On :   26 July 2025 2:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story