- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अमरावती के 19 गांवों का जलसंकट होगा...
Amravati News: अमरावती के 19 गांवों का जलसंकट होगा दूर , 1,680 हेक्टेयर भूमि होगी सिंचित
- चारगढ़ सिंचाई प्रकल्प के लिए 564.22 करोड़ मंजूर
- लंबे समय तक चला था आंदोलन
Amravati News मोर्शी तहसील के किसानों और ग्रामीणों के लिए बड़ी खुशखबरी! वर्षों से लंबित चारगढ़ सिंचाई प्रकल्प को आखिरकार राज्य सरकार की ओर से 564.22 करोड़ रुपये की भारीभरकम निधि मंजूर कर दी गई है। इस फैसले से जहां 1,680 हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचाई के दायरे में आएगी, वहीं चारगड नदी किनारे बसे 19 गांवों को पीने के पानी की स्थायी सुविधा प्राप्त होगी।
वर्षों की लड़ाई के बाद मिली मंजूरी - वर्ष 1999 में वरुड़-मोर्शी विधानसभा क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित किया गया था। तब से ही यह क्षेत्र पानी की भीषण समस्या से जूझ रहा है।
क्षेत्र के विधायक उमेश उर्फ चंदू यावलकर ने विधान मंडल में यह मुद्दा उठाया था। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर चारगढ़, पकनदी, चांदास-वाठोडा जैसी रुकी हुई परियोजनाओं को तत्काल गति देने की मांग की थी। जिसके बाद 7 जनवरी 2025 को विदर्भ सिंचाई विकास निगम, नागपुर में हुई पहली बैठक में इन परियोजनाओं की समीक्षा की गई। इसके बाद 21 फरवरी को पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक में पुनर्वास प्रक्रिया और लंबित कार्यों को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश जारी हुए।
डॉ. बोंडे ने किया था जल सत्याग्रह : चारगढ़ प्रकल्प को मंजूरी दिलाने के लिए सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने वर्ष 2005 में जल सत्याग्रह आंदोलन शुरू किया था। इस दौरान पुलिस फायरिंग में खेड़ गांव के किसान प्रफुल्ल राऊत की शहादत हुई थी। इस बलिदान और जनदबाव के चलते 2006 में निम्न चारगढ़ परियोजना को सैद्धांतिक मंजूरी मिली, परंतु काम ठप पड़ा रहा। अब जाकर 10 जुलाई 2025 को विदर्भ सिंचाई विकास महामंडल ने प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है और बांध निर्माण तथा पुनर्वास के लिए बोडना गांव को अतिरिक्त निधि भी मंजूर की गई है।
Created On :   18 July 2025 12:02 PM IST