- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अमरावती के एक गोदाम में की जा रही...
Amravati News: अमरावती के एक गोदाम में की जा रही थी शराब रिफिलिंग, बोतलें जब्त

- वसंत टॉकीज के पास पकड़ा
- वाइन शॉप व ढाबों पर बेची जाती थी शराब
Amravati News मध्यप्रदेश से गोवा कंपनी की विस्की लाकर उसे रायल स्टैग कंपनी की शराब की बोतलों में रिफिलिंग कर उसे शहर और जिले की वाइन शॉप तथा ढाबे पर बेचने के अवैध व्यवसाय का क्राइम ब्रांच यूनिट-2 ने पर्दाफाश किया।
पुलिस टीम ने वसंत टॉकीज के पास रहने वाले गोदाम पर छापा मारकर बड़े पैमाने पर शराब की बोतले और नकली शराब जब्त की। जानकारी के अनुसार वसंत टॉकीज के पास राज साहू नामक व्यक्ति का गोदाम है। वह मध्य प्रदेश से काफी निचले दर्जे की गोवा कंपनी की विस्की लाकर वह रॉयल स्टैग नामक शराब की बोतलों में रिफिलिंग कर उसे अवैध रूप से बेचने का काम करता था। पुलिस ने जब यहां छापा मारा तब गोदाम में 515 बोतल नकली शराब समेत रॉयल स्टैग कंपनी के 513 सील और 74 शराब की खाली बोतल मिली।
यहां पर एमएच 02-बीटी 8079 नंबर की कार भी पुलिस को दिखाई दी। इस कार में शराब की बोतले बेचने का काम किया जा रहा था। पुलिस ने गोदाम के मालिक राज साहू समेत उनके साथ शराब की बोतले रिफिलिंग करनेवाले गौरव उर्फ विक्की किशोर माकोले (38, संतोषी नगर) को भी हिरासत में लिया गया है। यहां से कुल 3 लाख 14 हजार 425 रुपए का माल जब्त किया गया है। यह कार्रवाई क्राइम ब्रांच यूनिट-2 के पीआई संदीप चव्हाण और उनके दल ने की।
Created On :   16 July 2025 1:57 PM IST