- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- शादी नकली है, पर मजा असली होगा! रात...
Amravati News: शादी नकली है, पर मजा असली होगा! रात 9 बजे बारात, 9.30 बजे पार्टी होगी...

- होटल एरिया-91 पर देर रात छापा
- 100 से अधिक युवक-युवतियां मिलीं नशे में चूर
- अमरावती में ‘फेक वेडिंग पार्टी’ की आड़ में घिनौना कृत्य!
Amravati News शहर के शांत माने जाने वाले शंकर नगर इलाके में रविवार देर रात एक होटल में चल रही ‘फेक वेडिंग पार्टी’ की आड़ में शराब पार्टी का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया। राजापेठ थाना क्षेत्र के ‘एरिया-91’ नामक होटल में चल रही इस पार्टी में 100 से अधिक युवक-युवतियां शराब के नशे में मस्ती कर रहे थे। क्राइम ब्रांच की टीम ने छापामार कार्रवाई कर होटल संचालक और आयोजकों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
आयोजन का सोशल मीडिया पर बड़े स्तर पर प्रचार किया गया था। निमंत्रण में लिखा था –शादी नकली है, पर मजा असली होगा। सूत्रों के अनुसार, रविवार रात करीब 10 बजे क्राइम ब्रांच यूनिट-2 के पीआई संदीप चव्हाण के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जब छापा मारा, तब एक छोटे से कमरे (20x25 फीट) में 21-22 साल की आयु वर्ग के दर्जनों युवक-युवतियां तेज म्यूजिक पर शराब पीकर नाच रहे थे।
इस पार्टी की विशेष बात ये थी कि युवकों से 400 रुपये की एंट्री फीस वसूली गई थी, जबकि युवतियों को फ्री एंट्री दी गई थी। इस फर्जी शादी के बहाने नशे का आयोजन कर युवाओं को खुला आमंत्रण सोशल मीडिया के जरिए दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने होटल संचालक आनंद राजू भेले (33, देवरणकर नगर) के अलावा आयोजक सैम हेमंत बजाज (19, अनुप नगर) और उसके चार नाबालिग साथियों के खिलाफ महाराष्ट्र शराबबंदी कानून के तहत केस दर्ज किया है।
नाबालिगों को भी नहीं बख्शा : छापे के बाद पुलिस ने 40 नाबालिग लड़कों को अलग बैठाकर मेडिकल जांच कराई, जिनमें से 4 नाबालिग शराब के नशे में पाए गए। इसके अलावा 100 से अधिक युवक-युवतियों की भी मेडिकल जांच रात भर चलती रही।
सोशल मीडिया पर दिया न्योता, 7 बजे हल्दी, 8 बजे संगीत : ‘एरिया-91’ होटल के इस आयोजन का सोशल मीडिया पर बड़े स्तर पर प्रचार किया गया था। निमंत्रण में पोस्टर में हल्दी, संगीत, बारात और पार्टी के पूरे कार्यक्रम की समय सारणी थी। शाम 5.30 बजे कार्यक्रम शुरू होंगे। शाम 7 बजे हल्दी, रात 8 बजे संगीत, रात 9 बजे बारात, 9.30 बजे पार्टी होगी। इस विज्ञापन के जरिए सैकड़ों युवाओं को बुलाकर फेक वेडिंग पार्टी की आड़ में अवैध शराब पार्टी कराई गई।
Created On :   15 July 2025 2:44 PM IST