Amravati News: अमरावती के 145 स्कूलों की होगी जांच, फिर देंगे नैक श्रेणी

अमरावती के 145 स्कूलों की होगी जांच, फिर देंगे नैक श्रेणी
  • महाविद्यालयों की तरह होगा मूल्यांकन
  • 62 दल किए जाएंगे गठित

Amravati News ओशालाओं की गुणवत्ता जांचने के लिए और आनेवाले समय में विकास का प्रारूप निश्चित करने के लिए राज्य की लगभग साढ़े पांच हजार शालाओं की जांच की जाएगी। जिसमें अमरावती जिले की 145 शालाओं का समावेश है। इस जांच के लिए जिले में कर्मचारियों के 62 दल तैनात किए जाएंगे। इस तरह के आदेश सभी शिक्षाधिकारियों को दिए गए हैं। महाविद्यालयों को जिस तरह मूल्यांकन कर नैक श्रेणी दी जाती है। उसी तरह अब शालाओं का भी मूल्यांकन किया जा रहा है। उसके लिए राज्य शाला मानक प्राधिकरण की निर्मिती की गई है । शाला गुणवत्ता व आश्वासन प्रारूप तैयार किया गया है। इस प्रारूप के अनुसार राज्य की सभी माध्यमों के सभी व्यवस्थापन की शालाओं से 30 जून तक स्व मूल्यांकन प्रक्रिया भी करवाई गई। अब शालाओं ने स्व मूल्यांकन करते हुए दी हुई जानकारी सही या गलत इसकी प्रत्यक्ष जांच की जाएगी। यानी शालाओं का बहुमूल्यंाकन किया जाएगा। इके लिए जिले में 62 दल गठीत करने के निर्देश दिए गए हंै। जिसके लिए 15 जुलाई से 31 जुलाई तक जांच की जाएगी।

एक दल को 6 शालाओं का टारगेट : हर दल में चार कर्मचारी रहेंगे। जिसमे गट शिक्षाधिकारी, शिक्षण विस्तार अधिकारी, डायट अधिव्याख्याता, केंद्र प्रमुख आदि कर्मचारियों का समावेश रहेगा। एक दल को 6 शाला जांचने के का टारगेट रहेगा। शालाओं ने स्व मूल्यांकन में दी हुई जानकारी और प्रत्यक्ष जांच में पाई गई जानकारी में फर्क पाया गया तो वरिष्ठों को सूचना देने के निर्देश दिए गए हैं।

इस तरह है संभाग की शालाएं और दल

जिला शाला दल

अमरावती 145 62

यवतमाल 165 70

वाशिम 59 22

बुलढाणा 126 56

अकोला 91 35

गुणवत्ता की जांच होगी : जिले और संभाग की सभी शालाओं की नैक की तरह गुणवत्ता जांच होगी और इसके लिए दल गठित करने के आदेश सभी शिक्षाधिकारियों को प्राप्त हुए हैं। मैं फिलहाल बैठक में हूं। इस कारण विस्तृत जानकारी नहीं दे सकती। - नीलिमा टाके, शिक्षा उपसंचालक, अमरावती


Created On :   11 July 2025 3:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story