- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- धारणी में आरएचई इंजीनियर को 10 हजार...
Amravati News: धारणी में आरएचई इंजीनियर को 10 हजार की घूस लेते रंगेहाथ दबोचा
- घरकुल योजना के बिल पास करने मांगी घूस
- काम पूरा करने मांगे 15 हजार रुपए
Amravati News पंचायत समिति परिसर में गुरुवार दोपहर में ग्रामीण गृह निर्माण अभियंता (आरएचई) पंकज रमेशराव निंघोट (30 वर्ष) को भ्रष्टाचार प्रतिबंधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोच लिया। इस अधिकारी ने यह रकम घरकुल योजना की तीसरी किश्त का बिल पास करने के एवज में मांगी थी। इस कार्रवाई के बाद पूरे धारणी तहसील प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
शिकायतकर्ता धारणी पंचायत समिति अंतर्गत दुनी ग्राम के निवासी है। उन्हें सरकार की ओर से घरकुल मंजूर हुआ था, जिसका तीन किश्तों में भुगतान होना था। पहली किश्त 15,000 रुपए, दूसरी 45,000 और तीसरी 40,000 रुपए। तीसरी किश्त का चेक जारी करने से पहले आरएचई अभियंता पंकज निंघोट ने पहले 10,000 रुपए और चेक मिलने के बाद 5,000 रुपए की रिश्वत की मांग की थी। फरियादी ने इस भ्रष्टाचार की शिकायत अमरावती भ्रष्टाचार प्रतिबंधक ब्यूरो में दर्ज कराई।
पंचायत समिति परिसर में ही पकड़ा: शिकायत की पुष्टि के बाद गुरुवार, 11 जुलाई को दोपहर करीब 3.45 बजे धारणी पंचायत समिति परिसर में पंकज निंघोट ने फर्यादी से 10,000 रुपये रिश्वत के रूप में स्वीकार की। उसी समय पूर्व नियोजित जाल में फंसाकर विभाग की टीम ने रंगेहाथ पकड़ लिया।मामले में धारणी पुलिस स्टेशन में अपराध दर्ज किया गया। अमरावती एसीबी के पुलिस अधीक्षक मारुती जगताप, अपर पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र शिंदे, उप अधीक्षक सुनील किनगे के मार्गदर्शन में पीआई सुजाता बन्सोड, मेसरे, ज्ञानोबा फड, प्रमोद रायपुरे, शैलेश कडु, आशीष जांभोले, सतीश कीटुकले और शेंडे की टीम ने यह कार्रवाई की।
Created On :   11 July 2025 2:50 PM IST