- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अचलपुर में धोतरखेड़ा नया सर्कल...
Amravati News: अचलपुर में धोतरखेड़ा नया सर्कल चांदुर रेलवे का वर्हा सर्कल रद्द

- 19.8 लाख वोटर ,जिप-पंस प्रभाग रचना की अधिसूचना जारी
- 1962 कंट्रोल यूनिट,1815 बैलेट का वितरण
- ईवीएम मशीनों की जांच शुरू
Amravati News स्थानीय निकाय चुनाव की प्रत्यक्ष तैयारी सोमवार से आरंभ हुई। जिलाधीश आशीष येरेकर ने चुनाव आयोग के निर्देशानुसार वर्ष 2017 में तय वार्ड गठन के अनुसार अमरावती जिला परिषद के 59 सर्कल और पंचायत समिति के 118 गण वार प्रभाग रचना की अधिसूचना सोमवार को जारी की। जिसके अनुसार अचलपुर तहसील सर्कल में धोतरखेड़ा नया सर्कल सृजन किया गया। वहीं चांदुर रेलवे का वर्हा सर्कल रद्द कर दिया गया है। इस तरह अचलपुर तहसील में अब पांच की जगह जिला परिषद के छह सर्कल हो गए हंै। जबकि पंतायत समिति के 2 गण भी बढ़ गए हैं।
जिप,पंस चुनाव के मतदान में आवश्यक 1 हजार 962 कंट्रोल यूनिट व 1 हजार 815 बैलेट यूनिट का वितरण भी सभी 14 तहसील मुख्यालयों को कर दिया गया है। सोमवार से ही सभी तहसील मुख्यालयों में संबंधित ईवीएम मशीन और कंट्रोल यूनिट की प्राथमिक जांच पड़ताल की प्रकिया विविध राजनीतिक पार्टी पदाधिकारियों की उपस्थिति में शुरू की गई। जिप-पंस चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद अब 18 अगस्त तक प्रभाग रचना कार्यक्रम तैयार किया जाएगा। इस दौरान 21 जुलाई तक प्रारूप प्रभाग रचना पर सुचना और आक्षेप स्वीकारे जायेंगे। जिसके बाद 28 अगस्त को अंतिम प्रभाग रचना को चुनाव आयोग की मंजूरी को भेजा जायेगा।
ज़िला परिषद, पंचायत समिति, नगर परिषद और नगर पंचायतों के चुनावों की प्रारंभिक मतदाता सूची में मनपा क्षेत्र को छोड़कर ज़िले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 19 लाख 8 हज़ार 612 मतदाता हैं। विधानसभा चुनाव में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 15 लाख 3 हजार 63 मतदाता वोटर सूची में शामिल थे । 1 जुलाई तक यह बढ़कर 15 लाख 49 हजार 744 मतदाता हो गए हैं। इसमें 46 हजार 63 मतदाताओं की वृद्धि हुई है। इसी तरह, नगर पालिकाओं, नगर परिषदों और नगर पंचायत क्षेत्रों में विधानसभा में 3 लाख 54 हजार 42 मतदाता थे, 1 जुलाई को मतदाताओं की संख्या बढ़कर 3 लाख 58 हजार 868 हो गई है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में इन आठ महीनों में 50 हजार 289 मतदाता बढ़े हैं।
आपत्तियों व सुझावों के लिए अवसर : घोषित प्रारूप पर यदि किसी को कोई आपत्ति या सुझाव हो, तो 2 जून से 8 जून के बीच अपनी प्रतिक्रिया प्रस्तुत कर सकते हैं। अंतिम निर्णय 21 जुलाई तक लिया जाएगा। इसके बाद विभागीय आयुक्त कार्यालय में अंतिम सुनवाई कर जिलाधिकारी द्वारा अंतिम प्रभाग रचना घोषित की जाएगी।
अचलपुर का महत्व बढ़ा : अचलपुर तहसील में अब तक 5 जिला परिषद सदस्य चुने जाते थे, लेकिन एक नई सर्कल “धोतरखेडा” के जुड़ने से अब 6 जिला परिषद सदस्य चुने जाएंगे। वहीं, पंचायत समिति सदस्यों की संख्या 10 से बढ़कर 12 हो गई है। इस नई रचना के अनुसार, जिला परिषद सर्कल में अब धामणगांव गढी, कांडली, धोतरखेडा, पथ्रोट, शिंदी बु और असदपूर शामिल हैं। पंचायत समिति के लिए धामणगांव गढी, खरपी, कविठा बु, कोहली, धोतरखेडा, वडगांव फत्तेपुर, परसापूर, पथ्रोट, शिंदी बु, रासेगांव, बोपापूर और असदपूर जैसे 12 सर्कल बनाए गए हैं। इनमें खरपी और बोपापूर दो नए सर्कल के रूप में जोड़े गए हैं। पंचायत समिति में दो और जिला परिषद में एक सीट बढ़ने से नए नेताओं के लिए अवसरों के द्वार खुल गए हैं।
अंजनगांव सुर्जी में 3 सर्कल में 6 गण : जारी प्रभाग रचना की प्रारूप अधिसूचना में अंजनगांव पंचायत समिति में तीन सर्कल कापुसतलनी, भंडारज तथा सातेगांव का समावेश है। जिसके अंतर्गत 6 गण हैें, जिसमें खानमपुर पांढरी, कापुसतलनी, चौसाला, भंडारज, सातेगांव तथा कोकर्डा गण का समावेश है। खानमपुर पांढरी में 6 ग्राम पंचायते, कापुसतलनी में 5, चौसाला में 7, भंडारज में 8, सातेगांव में 7 तथा कोकर्डा गण में 8 ग्राम पंचायतों का समावेश है।
Created On :   15 July 2025 3:06 PM IST