- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- सरकारी अस्पताल के हाल, ड्यूटी के...
Amravati News: सरकारी अस्पताल के हाल, ड्यूटी के दौरान डॉक्टर अपने क्लीनिक में कर रहे इलाज

- वैद्यकीय अधिकारी डॉ. काबरा पर गिर सकती है कार्रवाई की गाज
- मरीज का स्वास्थ्य केंद्र पर नर्स ने किया इलाज, क्योंकि डॉक्टर क्लीनिक खोले बैठे थे
Amravati News सरकारी अस्पताल में ड्यूटी के समय अपने निजी क्लीनिक में सेवा देने वाले डॉ.किशोर काबरा के खिलाफ कार्रवाई तय मानी जा रही है। तहसील स्वास्थ्य अधिकारी ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी को इस बारे में अपनी रिपोर्ट भेजी है। तहसील चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि एक मरीज से संबंधित शिकायत के संबंध में चिकित्सा अधिकारी स्वास्थ्य संवर्धन केंद्र सुतिका गृह द्वारा दिया गया स्पष्टीकरण असंतोषजनक है और जिला स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र के माध्यम से इसकी जानकारी दी गई है।
कांडली के द्वारका नगर निवासी कमलेश वसंतराव भगोले ने शासकीय स्वास्थ्य संवर्धन केंद्र सूतिका गृह, परतवाड़ा के वैद्यकीय अधिकारी डॉ.काबरा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। भगोले अपने बेटे को खांसी और अन्य समस्याओं के कारण जांच और उपचार के लिए उक्त केंद्र पर ले गए थे। वैद्यकीय अधिकारी डॉ. काबरा के उस समय उपलब्ध न होने के कारण वहां की नर्स ने बच्चे की जांच की।लेकिन दवाई नहीं दी।
2 सौ रुपए ली फीस : भगोले जब डॉ. काबरा के निजी अस्पताल ले गए। वहां डॉ. काबरा ने बच्चे की जांच की और दवा दी। इसके लिए उन्होंने 200 रुपये जांच शुल्क लिया। भगोले ने सरकारी ड्यूटी के समय अपने निजी अस्पताल में रहने वाले डॉ. काबरा की शिकायत जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को भेजी। भगोले ने तहसील स्वास्थ्य अधिकारी से अनुरोध किया कि वे आरोग्यवर्धिनी सूतिका गृह से डॉ.काबरा की नियुक्ति रद्द करें और उनके स्थान पर किसी सक्षम चिकित्सक को उपलब्ध कराएं। शिकायत की प्रतियां कलेक्टर और जिला स्वास्थ्य अधिकारी को दी गईं। शिकायत के अनुसार टीएचओ ने डॉ. काबरा को पत्र लिखकर स्पष्टीकरण मांगा था। लेकिन स्पष्टीकरण असंतोषजनक पाया गया, इसलिए जिला स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र के माध्यम से इसकी सूचना देने की जानकारी दी।
Created On :   17 July 2025 3:28 PM IST