Nagpur News: अंडरवेयर की इलास्टिक से फंदा बना कैदी ने सेंट्रल जेल में कर ली आत्महत्या

अंडरवेयर की इलास्टिक से फंदा बना कैदी ने सेंट्रल जेल में कर ली आत्महत्या
  • कैदी ने अपनी अंडरवेयर की इलास्टिक से फंदा बनाया
  • गले में डालकर आत्महत्या कर ली
  • सेन्ट्रल जेल में हड़कंप मच गया

Nagpur News. सेंट्रल जेल एक बार फिर चर्चा में हैं। ताजा मामले में एक कैदी ने अपनी अंडरवेयर की इलास्टिक से फंदा बनाया और गले में डालकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद सेन्ट्रल जेल में हड़कंप मच गया है। दरअसल हत्या के मामले में सजा भुगत रहे कैदी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। मृतक कैदी का नाम तुलसीराम लाकाडू शेंडे, उम्र 54 साल बताई जा रही है। जो भंडारा के साकोली का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ वर्ष 2012 में धारा 302, 201 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में दोष सिद्ध होने के बाद आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। जिसके बाद से वह सेंट्रल जेल में सजा भुगत रहा था।


अपराधी के खिलाफ साकोली पुलिस थानांतर्गत हत्या की जांच की गई थी। कैदी तुलसीराम लाकाडू शेंडे को सजा सुनाने के बाद सेंट्रल जेल की छोटी गोल की बैरक नंबर 4 में शिफ्ट किया गया था। बुधवार को उसने बैरक के पीछे वाली खिड़की से अंडरवियर के इलास्टिक की मदद से फांसी लगा ली। यह खिड़की, रंगाई विभाग के गोदाम के पीछे वाले हिस्से में है।

घटना के बारे में जेल प्रबंधन ने धंतोली पुलिस को सूचना दी। इसके बाद धंतोली थाने की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनामिका मिर्जापुरे ने घटनास्थल का जायजा लिया। शव का पंचनामा कर मेडिकल अस्पताल के शवगृह में भेजा गया है। धंतोली पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है। मामले की जांच हो रही है।


जेल में कैदियों की सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर फिर सवाल उठ रहे हैं। साथ ही जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हुए हैं।

Created On :   16 July 2025 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story