Amravati News: प्रशासक राज में अचलपुर कृषि मंडी में एक करोड़ का घोटाला

प्रशासक राज में अचलपुर कृषि मंडी में एक करोड़ का घोटाला
  • ऑडिट रिपोर्ट में खुलासा, प्रशासक और कर्मचारियों पर गंभीर आरोप
  • बाजार समिति में अध्यक्ष पद रिक्त होने के कारण एस. टी. केदार को प्रशासक नियुक्त किया
  • नियमों को ताक पर रखकर ठेकेदार को लाखों का भुगतान किया

Amravati News अचलपुर कृषि उपज मंडी में 1 करोड़ 8 हजार रुपए का अब तक का सबसे बड़ा वित्तीय घोटाला उजागर हुआ है। वर्ष 2023-24 के नियमित वार्षिक अंकेक्षण के बाद प्राप्त ऑडिट रिपोर्ट में यह बड़ा खुलासा हुआ है। इस रिपोर्ट ने बाजार समिति के प्रशासकीय ढांचे की लापरवाही और नियमभंग को बेनकाब कर दिया है।

बाजार समिति में अध्यक्ष पद रिक्त होने के कारण एस.टी. केदार को प्रशासक नियुक्त किया गया था। लेकिन उनके कार्यकाल में नियमों को ताक पर रखकर ठेकेदार को लाखों का भुगतान कर दिया गया, वह भी बिना आर्किटेक्ट की सिफारिश के। बिना तकनीकी मंजूरी के ठेकेदार को रनिंग बिल के तहत राशि दी गई। प्रशासक ने नीतिगत निर्णय लेकर संस्था को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाया। ऑडिट रिपोर्ट में यह राशि वसूलने योग्य घोषित की गई है। अन्य अनियमित व्यय भी वाउचर के जरिए निकालकर समिति की वित्तीय स्थिति को कमजोर किया गया।

जनरल सभा में गूंजा घोटाले का मुद्दा : 21 जुलाई को आयोजित जनरल सभा में ऑडिट रिपोर्ट का वाचन हुआ, जिसमें साफ तौर पर कहा गया कि प्रशासक कार्यकाल में वित्तीय अनुशासन तार-तार किया गया।

साख पर लगाया बट्टा : इस महाघोटाले ने समिति की साख पर बट्टा लगाया है। हम दोषियों को बख्शेंगे नहीं। कानूनी कार्रवाई जल्द शुरू होगी। -प्रतिभा ठाकरे, सभापति

नोटिस देने की प्रक्रिया शुरू : ऑडिट रिपोर्ट में नामजद कर्मचारियों को नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू है। सभापति ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इस पर त्वरित कार्रवाई हो। -योगेश चव्हाण, प्रभारी सचिव


Created On :   24 July 2025 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story