Amravati News: मनपा को आईसीयू से निकालने के लिए नए आय स्रोतों की जरूरत : पांडे

मनपा को आईसीयू से निकालने के लिए नए आय स्रोतों की जरूरत : पांडे
  • केवल मकान का टैक्स नहीं, अन्य विकल्पों से भी बढ़ाएं आमदनी
  • मनपा प्रशासन को एक विस्तृत पत्र सौंपा

Amravati News अमरावती महानगर पालिका की वित्तीय स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है। इस पृष्ठभूमि में पूर्व उपमहापौर प्रमोद पांडे और पूर्व नगरसेविका अंजलि पांडे ने मनपा प्रशासन को एक विस्तृत पत्र सौंपते हुए कहा कि केवल घर कर (हाउस टैक्स) बढ़ाना समस्या का हल नहीं हो सकता, बल्कि नई और व्यावहारिक आयवर्धक योजनाएं लागू करनी होंगी, जिससे लंबित विकास कार्यों को गति दी जा सके। उन्होंने पत्र में कहा अमरावती मनपा आर्थिक रूप से आईसीयू में है, और यदि शीघ्र उचित ‘बूस्टर डोज़’ नहीं मिला तो यह कोमा में चली जाएगी। शासन से मनपा को जितना धन मिलना है, उतना ही मिलेगा, लेकिन अब अपनी आय बढ़ाने के लिए रचनात्मक और व्यावहारिक मार्ग तलाशने की सख्त जरूरत है।

ये नये स्रोत सुझाए

नालों से सटी भूमि का सर्वेक्षण एवं लीजिंग : शहर के नैसर्गिक नालों के किनारे की शासकीय, बेवारस व निजी भूमि का सर्वे कर उसे लीज पर देना, और उपयोग के बदले कर/शुल्क वसूलना, जिससे करोड़ों की आय संभावित है।

मोबाइल कंपनियों से “संदेश वहन कर” वसूलना : जैसे बिजली कंपनियां कर लेती हैं, वैसे ही मोबाइल ऑपरेटरों से भी प्रति सिग्नल, डेटा ट्रांसफर पर कर वसूली हो।

रेलवे स्टेशन और वसाहत से सेवा शुल्क वसूली:

बडनेरा, अकोली, अमरावती रेलवे स्टेशन द्वारा उत्पादित कचरा व गंदे पानी के बदले सेवा शुल्क लिया जाए।

बसस्थानकों से निकलने वाले कचरे, गंदे पानी पर सेवा कर लगाया जाए।

बोरवेल पर पूर्व अनुमति और शुल्क अनिवार्य-शहर में बिना अनुमति बोरवेल करना आम बात बन गई है। इसे रोका जाए और जल उपसा पर शुल्क तय किया जाए।

जल व्यवसाय पर नियंत्रण और शुल्क वसूली। सभी मनपा भवनों, स्कूलों, अस्पतालों में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग अनिवार्य।

शौचालय टांकी सफाई शुल्क में संशोधन।

अवैध बैनर-पोस्टर पर केवल जब्ती नहीं, अर्थदंड भी।

सौर ऊर्जा से स्ट्रीट लाइट्स और मनपा कार्यालयों की बिजली बचत।

वर्षों से लावारिस ज़मीनों का व्यवसायिक उपयोग।

लाखों-करोड़ों के टैक्स बकायादारों से वसूली पर विशेष ध्यान।

अत्याधुनिक पार्किंग व्यवस्था की शीघ्र स्थापना।

इच्छाशक्ति आवश्यक : एक दिन में नहीं होगा, एक साल में नहीं होगा, लेकिन एक दिन जरूर होगा... यदि इच्छा शक्ति है तो मनपा की माली हालत बदली जा सकती है। हमें अब घरकर से आगे सोचना होगा और जनता पर सीधा बोझ न डालते हुए भी आमदनी के स्थायी स्त्रोत बनाए जा सकते हैं। -प्रमोद पांडे


Created On :   25 July 2025 2:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story