- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- दर्यापुर की बंद संत गाडगेबाबा...
Amravati News: दर्यापुर की बंद संत गाडगेबाबा सूतगिरणी फिर से होगी चालू

- मुंबई मंत्रालय में वस्त्रोद्योग मंत्री के साथ हुई बैठक में निर्णय
- सैकड़ों श्रमिकों की आजीविका के साथ स्थानीय अर्थव्यवस्था भी थी
Amravati News वर्षों से बंद पड़ी दर्यापुर की संत गाडगेबाबा सहकारी सूतगिरणी के पुर्नजीवन का रास्ता आखिरकार साफ हो गया है। बुधवार को मुंबई मंत्रालय में वस्त्रोद्योग मंत्री संजय सावकारे की अध्यक्षता में मंत्री स्तरीय बैठक में इस पर निर्णायक चर्चा हुई।
विधायक रवि राणा, राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे और विधायक प्रकाश पाटील भारसाकले ने सूतगिरणी दोबारा शुरू करने की जोरदार मांग की। बैठक में रवि राणा ने स्पष्ट किया कि सूतगिरणी की संपत्ति शासन की है, फिर बैंक किस अधिकार से 39 करोड़ का ब्याज वसूल रही है? बैंक को शून्य ब्याज दर पर सहयोग करना चाहिए, तभी श्रमिकों और किसानों को न्याय मिलेगा। इस मुद्दे पर विधायक भारसाकले ने भी बैंक की भूमिका पर सवाल उठाया। वस्त्रोद्योग मंत्री संजय सावकारे ने दोनों जनप्रतिनिधियों की मांग को गंभीरता से लेते हुए सूतगिरणी पुनरारंभ के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया।
मंत्री ने कहा कि “बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाकर जल्द से जल्द बकाया और पुनर्रचना पर विषय वार निर्णय लिया जाएगा। इस महत्त्वपूर्ण बैठक में विधान परिषद सदस्य संजय खोडके, विधायक लवटे, प्रधान सचिव अंशू सिन्हा, सहकार विभाग के आयुक्त संजय डहाने, नागपुर को-ऑप बैंक के महाव्यवस्थापक व अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। दर्यापुर की यह सूतगिरणी एक समय सैकड़ों श्रमिकों की आजीविका का आधार थी। इसके बंद होने से न केवल श्रमिक बेरोजगार हुए, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था भी चरमरा गई।
Created On :   24 July 2025 4:17 PM IST