- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- महावितरण का खेतिहर मजदूर को झटका, ...
Amravati News: महावितरण का खेतिहर मजदूर को झटका, झोपड़ी में रहने वाले को 1 लाख से अधिक का बिल
- महावितरण की लापरवाही आई सामने
- स्मार्ट मीटर की सटीकता पर सवालिया निशान
Amravati News महावितरण द्वारा तहसील के शिंदी बु. ग्राम पंचायत के मौजा पोही में झोपड़ी में रहने वाले एक साधारण खेतिहर मजदूर राजू उत्तमराव काकड़ को 1 लाख रुपए से अधिक का बिजली बिल थमाकर झटका देने का काम किया। खेतिहर मजदूर इससे जहां सदमें में आ गया, वहीं महावितरण की लापरवाही को लेकर हैरत जताई जा रही है। राजू काकड़ की झोपड़ी है और घर में कोई बड़ा बिजली का उपकरण नहीं है। लेकिन उसे एक ही महीने में एक लाख रुपये का बिल जारी होने से स्मार्ट मीटर की सटीकता पर सवालिया निशान लग गया है।
ग्रामीण महावितरण कार्यालय पहुंचे और तत्काल जांच की मांग की। कक्कड़ को 1 लाख 980 रुपये का बिजली बिल दिया गया है। उन्हें जून 2025 के बिल में 4729 यूनिट बिजली मिली है और उनका बिल 1 लाख 989 रुपये हैं। उनके घर में दो लाइटें और एक बिजली का उपकरण है। उसकी मदद के लिए प्रहार संगठन के पदाधिकारियों नितिन आगे, दीपक भोरे, दीपक धूलधर, दीपक पाटील सहित अन्य आगे आएं हैं। इस बिल की जांच की मांग की। इसकी मरम्मत नहीं करने पर तीव्र आंदोलन की चेतावनी भी दी।
मनमानी का आरोप : नागरिकों ने वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत करते हुए परतवाड़ा महावितरण कंपनी के कई कर्मचारियों पर मनमानी से कार्यालय चलाने का आरोप लगाया है। समस्या व शिकायत लेकर आने वाले नागरिकों से अभद्र व्यवहार कर रहे हैं। किसी कारण से बिजली आपूर्ति बाधित होने पर उसे पुनः चालू करवाने के लिए नागरिकों को कई चक्कर लगाने पड़ते हैं। इनमें बिजली बिल में रीडिंग और राशि सही करवाने के लिए भी नागरिकों को कई चक्कर लगाने पड़ते हैं। महावितरण को कार्यप्रणाली सुधारने की चेतावनी प्रहार ने दी।
Created On :   1 Aug 2025 12:35 PM IST