- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- 50 हजार की रिश्वत लेते भूमि अभिलेख...
Amravati News: 50 हजार की रिश्वत लेते भूमि अभिलेख विभाग के दो अधिकारी पकड़ाए

- एसीबी ने लगाया ट्रैप
- नया फेरफार बनाने मांगे थे सवा लाख
Amravati News स्थानीय भूमि अभिलेख कार्यालय के दो अधिकारियों को एंटी करप्शन ब्यूरो के दल ने 31 जुलाई को दोपहर 2 बजे के दौरान 50 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकारते हुए रंगेहाथों पकड़ा। रिश्वत लेते पकड़े गए अधिकारियों में भूमि अभिलेख उप अधीक्षक अनिल पांडुरंग नेमाडे (55) व नगर परिक्षण भू-मापक चंद्रशेखर पुंडलिकराव गोडे का समावेश है। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता नवजीवन कॉलोनी, कैम्प परिसर के निवासी हैं।
उनके बेटे का नवजीवन कॉलोनी में घर है और शिकायतकर्ता का बेटा विदेश में रहता है। जिससे उन्होंने अपना मुखत्यार पत्र यह पिता के नाम किया है। इस कारण घर के फेरफार बाबत उन्होंने भूमि अभिलेख कार्यालय में 10 जुलाई को आवेदन किया था। इस मामले में उनके पक्ष में निकाल लगने से पूर्व का फेरफार रद्द कर नया फेरफार कर देने के लिए नगर परीक्षण भू -मापक चंद्रशेखर गोले ने 1 लाख 25 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी।
30 जुलाई को जांच-पड़ताल कार्रवाई के दौरान चंद्रशेखर गोले ने समझौते के बाद 50 हजार की रिश्वत की मांग की और उसे उप अधीक्षक अनिल नेमाडे ने रिश्वत लेने के लिए प्रोत्साहित किया। 31 जुलाई को एंटी करप्शन ब्यूरो ने भूमि अभिलेख कार्यालय में ट्रैप लगाया। वहां चंद्रशेखर गोले को 50 हजार की रिश्वत स्वीकारते हुए रंगेहाथों पकड़ा। यह कार्रवाई एंटी करप्शन ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक मारुती जगताप, अपर पुलिस अधीक्षक सचिंद्र शिंदे के मार्गदर्शन में पर्यवेक्षण अधिकारी पुलिस उप अधीक्षक सुनील किंगे, जांच अधिकारी पीआई योगिता ठाकरे, ज्ञानोबा फड, युवराज राठोड, आशीष जांबोले, वैभव जायले, उपेंद्र थोरात, विनोद धुले ने पूर्ण की।
Created On :   1 Aug 2025 12:06 PM IST