Amravati News: शासन को प्रभाग रचना भेजने के दिन ही हार्डडिस्क का उड़ा डाटा

शासन को प्रभाग रचना भेजने के दिन ही हार्डडिस्क का उड़ा डाटा
  • महत्वपूर्ण चुनावी डाटा खतरे में
  • अंतिम क्षण में रिकवरी होने से टली बड़ी परेशानी

Amravati News अमरावती महानगरपालिका चुनाव की तैयारियों के बीच गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब मनपा चुनाव विभाग के प्रमुख कम्प्यूटर की एक हार्डडिस्क का डाटा अचानक उड़ गया। सबसे बड़ी बात यह रही कि इसी दिन नगर विकास विभाग को मनपा चुनाव की प्रभाग रचना का प्रारूप भेजने की प्रक्रिया अंतिम चरण में थी। इस हार्डडिस्क में मनपा चुनाव से जुड़ी अत्यंत महत्वपूर्ण जानकारी, जैसे मतदान केंद्रों की संख्या, ईवीएम मशीनों का वितरण, स्थान निर्धारण आदि दर्ज थे। दिनभर अधिकारियों की सांसें अटकी रहीं। हालांकि अंततः एक निजी संगणक अभियंता की मदद से यह डाटा सफलतापूर्वक रिकवर कर लिया गया, जिससे मनपा प्रशासन ने राहत की सांस ली।

प्रभाग वहीं, सीमाएं नई : उल्लेखनीय है कि मनपा का पिछला चुनाव 22 प्रभागों के तहत हुआ था और चार सदस्यीय प्रभाग रचना के तहत 22 में से एक प्रभाग तीन सदस्यीय बनाकर कुल 87 नगरसेवकों को चुनने के लिए मनपा क्षेत्र में चुनाव कराया गया था। केवल पिछले 8 वर्षों में मनपा क्षेत्र में मतदाता संख्या बढ़ जाने के कारण इस बार प्रभाग भले ही 22 रहेंगे। लेकिन प्रभागों की सीमाओं में बदलाव किया जाएगा। प्रभाग रचना का प्रारंभ मनपा के पूर्व और दक्षिण दिशा की ओर से होगा। प्रभाग क्रमांकों की संख्या चढ़ते क्रम में उत्तर व पश्चिम दिशा की ओर जाएगी। इसके साथ हर प्रभाग में कम से कम 26 हजार और ज्यादा से ज्यादा 32 हजार 800 मतदाताओं का समावेश रहेगा। इस तरह की जानकारी मनपा सूत्रों ने दी है।

डाटा रिकवर किया : हमारे एक कम्प्यूटर की हार्डडिक्स सुबह उड़ गई थी। लेकिन समय रहते हमने इसमें सुधार कर महत्वपूर्ण डाटा रिकवर कर लिया। चुनावी डेटा का कोई लॉस नहीं हुआ है।-अक्षय निलंगे, चुनाव अधिकारी मनपा

22 प्रभाग, 87 पार्षद, नई प्रभाग रचना तय : अमरावती मनपा चुनाव के लिए 22 प्रभागोों की संरचना यथावत रखते हुए नए प्रारूप का खाका गुरुवार को तैयार किया गया। मनपा आयुक्त द्वारा गठित 8 सदस्यीय समिति ने इस प्रारूप पर हस्ताक्षर कर अंतिम मुहर लगा दी है। अब यह प्रारूप 25 अगस्त तक नगरविकास विभाग को भेजा जाएगा। 3 सितंबर को इसका प्रकाशन होगा, और 8 सितंबर तक नागरिकों से आपत्तियाँ और सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे। 22 सितंबर तक जिलाधिकारी की सुनवाई के बाद अंतिम प्रभाग रचना घोषित कर दी जाएगी।

Created On :   8 Aug 2025 2:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story