- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अमरावती में तीन ऑनलाइन लॉटरी सेंटर...
Amravati News: अमरावती में तीन ऑनलाइन लॉटरी सेंटर पर छापे,14 जुआरी दबोचे

- राजकमल और बडनेरा रोड पर छापेमारी
- शहर में बेखौफ चल रहे हैं आनलाइन जुआ सेंटर
Amravati News शहर में ऑनलाइन गेमिंग लॉटरी (चक्री) को लेकर चल रही गलाकाट प्रतिस्पर्धा में गैंगवार छिड जाने के बाद पुलिस ने इसके खिलाफ अभियान छेड़ते हुए मंगलवार को अलग-अलग तीन अवैध लॉटरी सेंटर छापे मारे। यहां से कुल मिलाकर 14 जुआरियों को पकड़ा गया। पुलिस की क्राइम ब्रांच-2 ने शहर में ऑनलाइन गेमिंग लॉटरी (चक्री) सेंटरों पर छापामार कार्रवाई की। राजकमल चौक स्थित सीताराम मार्केट में जय लॉटरी सेंटर पर कार्रवाई में 33,360 रुपए कैश समेत 1,52,960 रुपए के उपकरण के साथ आठ जुआरियों को कब्जे में लिया। इसी क्रम में बडनेरा रोड स्थित भारसाकले कॉम्प्लेक्स में केसरी पान सेंटर में ऑनलाइन गेमिंग लॉटरी से तीन जुआरियों को कब्जे में लेकर 7,810 रुपए कैश समेत 1,02,810 के उपकरण जब्त किए। इसी तरह क्राईम ब्रांच युनिट 1 ने वलगांव थाना क्षेत्र के शिराला में ऑनलाइन गेमिंग लॉटरी पर छापा मारकर 14 हजार 550 रुपए का माल जब्त कर चार जुआरियों को कब्जे में लिया।
चक्री गेम में धंसते जा रहे युवा : पुलिस ने मंगलवार को राजकमल चौक स्थित सिताराम बाबा मार्केट के "जय लॉटरी सेंटर" में फन टारगेट और गोल्डन वनस् जैसी वेबसाइट्स के माध्यम से अवैध ऑनलाइन जुआ (चक्री गेम) संचालित हो रहा था। जहां दो व्यक्ति जुआ खिला रहे थे और छह व्यक्ति खेल में लिप्त पाए गए। पुलिस ने सभी आरोपियों को उनके मोबाइल समेत कब्जे में लिया। जिसमें धनराज गुरूमुखदास रामरख्यानी (55, मनीपुर लेआउट, अमरावती), रूपेश मदनलाल आलेकर (50, अंबागेट), ज्ञानेश्वर भानूदास बेलोरकर (50, वनारसी), सुनील गोपीचंद पंजवानी (59, दस्तूर नगर), सतीश शांताराम सावले (60, अंबापेठ) दिनेश खुपचंद लालवानी (40, कंवर नगर), प्रकाश सेवकराम पिंजाणी (56, रामपुरी कैंप) व अनिकेत मधुकर साखरे (28, हरीदासपेठ, बडनेरा) का समावेश है। इसी तरह बडनेरा रोड स्थित भारसाकले कॉम्प्लेक्स के केसरी पान सेंटर में भी फन टारगेट वेबसाइट पर अवैध चक्री गेम पर छापा मारा। यहां राहुल मारोतराव बागले (34, साईं नगर) यह ऑनलाइन जुआ चला रहा था।
तौफेल खान सलावत खान (नमुना गली नं. 3), महेश राजू खोडे (27, साईं नगर) को जुआ खेलते हुए पकड़ लिया गया। इनके पास से 7,810 नकद, मोबाइल फोन और जुआ सामग्री समेत कुल मिलाकर 1,02,810/- का माल जब्त किया गया। सभी जुआरियों के विरुद्ध महाराष्ट्र जुआ अधिनियम की धारा 4 और 5 के तहत संबंधित पुलिस थानों में मामले दर्ज किए गए हैं।
शिराला में भी कार्रवाई : शहर के साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी यह अवैध ऑनलाइन लॉटरी सेंटर धड़ल्ले से चल रहे हैं। शहर अपराध शाखा यूनिट- 1 ने वलगांव थाना क्षेत्र के शिराला गांव गांधी चौक के लालाजी पान सेंटर में ऑनलाइन चक्री जुआ अड्डे पर छापा मारकर तीन जुआरियों को दबोचा। जिनमें संजय अंबादास नागे (55), अशोक नारायणराव खाडे (65), रियाज अहमद अब्दुल बशीर (45) सभी निवासी शिराला और एक आरोपी दिनेश झाडे ( यवतमाल) फरार है। इस कार्रवाई में कुल 14,550 मूल्य का जुआ सामग्री व नकदी जब्त की गई।
गैंगवार छिड़ने के बाद जागी पुलिस : शहर में ऑनलाइन गेमिंग लॉटरी (चक्री) अवैध रूप से बेरोक-टोक चल रही है। क्या शहर पुलिस इससे अनजान है? इसके पहले भी राजकमल चौक में सीताराम मार्केट में क्राइम ब्रांच ऑनलाइन गेमिंग लॉटरी पर छापामार कार्रवाई कर चुकी है। उसके बाद भी पुलिस जारी प्रेस नोट में दावा कर रही है कि गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गई। मंगलवार को की गई दोनों छापामार कार्रवाई के बारे में बुधवार को उस समय प्रेस विज्ञप्ति जारी की। जब युवक कांग्रेस ने शहर में चल रही ऑनलाइन गेमिंग लॉटरी को लेकर सीपी से शिकायत की। इसी ऑनलाइन लॉटरी के कारण शहर में गैंगवार छिड़ गई है। फिर भी क्या पुलिस वाकई अनजान है या फिर अनजान बन रही है? गौरतलब है कि शुक्रवार 1 अगस्त 2025 को युवा स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारी नीलेश भेंडे पर विधायक राणा के निवास के ठीक सामने दिनदहाड़े शाम 6.25 बजे जानलेवा हमला किया गया था। इस वारदात को अंजाम देने वाले पांच हमलावरों को राजापेठ पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मुख्य सूत्रधार अनूप अग्रवाल अभी भी फरार होने की जानकारी राजापेठ पुलिस ने दी। यह गैंगवार ऑनलाइन गेमिंग लाटरी को लेकर शहर में शुरू प्रतिस्पर्धा के कारण हुआ।
Created On :   7 Aug 2025 1:27 PM IST