- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर...
Amravati News: सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर अमरावती के युवक से 8.50 लाख की ठगी

- सरकारी नौकरी का सपना दिखाकर ऐंठी रकम
- दर्यापुर पुलिस ने आरोपी संजय कुलकर्णी पर दर्ज किया धोखाधड़ी का मामला
Amravati News सरकारी नौकरी का सपना दिखाकर 8.50 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। दर्यापुर पुलिस ने इस प्रकरण में आरोपी संजय कुलकर्णी (निवासी पार्वती नगर, अमरावती) के खिलाफ धोखाधड़ी (जलसाजी) का मामला दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अनंता महल्ले (35 वर्ष, निवासी सामदा) नामक युवक से आरोपी ने पटवारी की नौकरी लगवाने का झांसा देकर किस्तों में 8,50,000 रुपए वसूल लिए। विश्वसनीय दिखाने के लिए संजय ने एक कथित चयन सूची भी दिखाई, जिसमें अनंता का नाम 40वें क्रमांक पर दर्ज था। जब शिकायतकर्ता ने उक्त सूची की वैधता की जांच की, तो वह पूरी तरह फर्जी पाई गई। जब अनंता ने अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी ने टालमटोल और बहानेबाजी शुरू कर दी।
थक-हारकर शिकायतकर्ता ने मंगलवार को दर्यापुर पुलिस थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी द्वारा अन्य लोगों के साथ भी ऐसी ही धोखाधड़ी किए जाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस फर्जी नियुक्ति रैकेट में और कौन-कौन शामिल है।
Created On :   31 July 2025 12:04 PM IST