Amravati News: अमरावती में बुआई 6.68 लाख हेक्टेयर में, बीमा सिर्फ 73 हजार हेक्टेयर का

अमरावती में बुआई 6.68 लाख हेक्टेयर में, बीमा सिर्फ 73 हजार हेक्टेयर का
  • मुख्य 4 ट्रिगर घटाने से 1 लाख का आंकड़ा भी नहीं हुआ पार

Amravati News इस वर्ष फसल बीमा योजना में हुए बदलाव से किसानों ने फसल का बीमा करवाने को पीठ दिखाई है। इस वर्ष जिले में 6.68 लाख हेक्टेयर में विविध खरीफ फसलों की बुआई किसानों ने की है, लेकिन इसमें से सिर्फ 73 हजार 551 हेक्टेयर की फसल का ही बीमा किसानों ने कराया है। इस वर्ष फसल बीमे के मुख्य 4 टिगर के कम कर देने से किसानों का बीमे पर विश्वास नहीं रहा। जिससे इस वर्ष बुआई क्षेत्र 6.68 लाख हेक्टेयर में से 1 लाख हेक्टेयर का आंकड़ा भी पार नहीं हुआ है।

किसानों का विश्वास खत्म खरीफ और रबी फसल बीमा में चार मुख्य कारकों को हटा दिया है। जिससे किसानों का फसल बीमे से विश्वास खत्म हो गया है। ऐसा ही हाल रहा तो आगामी वर्ष में कोई किसान फसल बीमा कराने की की सोचेगा तक नहीं। -पुष्पक खापरे, जिला शिकायत निवारण समिति, अमरावती.

फसल बीमा का तहसील वार विवरण

तहसील किसान बीमा क्षेत्र (हेक्टेयर)

अचलपुर 2,792 2146.10

अमरावती 5,531 4381.21

अंजनगांव 5,546 5029.10

भातकुली 7,703 5846.08

चांदुर बाजार 5,032 3720.56

चांदुर रेलवे 6,310 5257.17

चिखलदरा 653 753.45

दर्यापुर 12,943 12426.04

धामणगांव 3,747 3297.88

धारणी 923 1089.01

मोर्शी 5,555 4880.96

नांदगांव 22,378 12478.78

तिवसा 7,147 6684.68

वरुड 1,104 790.98

कुल 87,364 73551


Created On :   31 July 2025 11:14 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story